जो रूट ने महान सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड तोड़ा, अब तोड़ने वाले हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

Joe Root Milestone: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट महान से महानतम की तरफ अपना सफर तेजी से तय करते नजर आ रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे क्रिकेट, वो जब भी मैदान पर उतर रहे हैं कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल कर रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जो रूट सिर्फ 28 रन बना पाए थे लेकिन दूसरी पारी में फिर उनका बल्ला गरजा और इस बार महान सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा और खास रिकॉर्ड उन्होंने ध्वस्त कर दिया है।

रूट ने फिर रचा इतिहास
01 / 07

रूट ने फिर रचा इतिहास

मौजूदा दौर में विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद अब जो रूट ही वो बल्लेबाज हैं जो टेस्ट क्रिकेट के विशाल रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने का दम रखते हैं। रूट ने एक बार फिर वही कर दिखाया है जब लीड्स में भारत और इंग्लैंड की टीमें टकराईं। आइए जानते हैं उन्होंने कौन सा नया इतिहास रचा है।

टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त
02 / 07

टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त

भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों द्वारा 5 शतक लगे जो टेस्ट इतिहास में पहली बार देखने को मिला। इन पांच शतकों में दो शतक ऋषभ पंत ने लगाए। टॉप ऑर्डर की इतनी शानदार बल्लेबाजी को निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से असफल बना दिया। यही वजह रही कि दोनों पारियों में जितने रन बनने चाहिए थे, उतने नहीं बन सके। इंग्लैंड को अंत में 371 रनों का लक्ष्य मिला। टारगेट आसान नहीं था, लेकिन अंतिम दिन होने के बावजूद इंग्लैंड ने बेहद आसानी से इस लक्ष्य को हासिल करके 5 विकेट से बेमिसाल जीत और सीरीज 1-0 की अहम बढ़त दर्ज की।

अंत में दीवार बनकर खड़े हुए रूट
03 / 07

अंत में दीवार बनकर खड़े हुए रूट

चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दी थी, फिर बेन बकट ने 149 रनों की पारी खेली लेकिन उनके आउट हो जाने के बाद पिछली पारी के शतकवीर ओली पोप भी 8 रन बनाकर आउट हुए तो टीम संकट में दिखने लगी। तभी पिच पर आए टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट और उन्होंने वही किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। वो अंत तक टिके रहे, नाबाद 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, इस बीच कुछ विकेट भी गिरे लेकिन रूट अपनी टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे।

तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
04 / 07

तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

वैसे तो रूट ने पिछले कुछ दिनों में पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के कुछ रिकॉर्ड तोड़े हैं लेकिन इस बार उन्होंने एक बेहद खास रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। ये रिकॉर्ड है टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड। गौरतलब है कि टेस्ट मैच की चौथी पारी में रन बनाना सबसे मुश्किल काम माना जाता है और इसी चुनौतीपूर्ण काम में अब वो अव्वल हो गए हैं। उन्होंने सचिन को पीछे छोड़ते हुए सिंहासन पर कब्जा जमा लिया है।

चौथी पारी में रूट के कितने रन
05 / 07

चौथी पारी में रूट के कितने रन

जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सर्वाधिक 1739 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बहुत लंबे समय तक ये रिकॉर्डस सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था जिन्होंने चौथी पारी में 1684 रन बनाए थे। जो रूट चौथी पारी में 1700 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

सचिन-रूट के रन और शतक
06 / 07

सचिन-रूट के रन और शतक

टेस्ट क्रिकेट में अब जो रूट के निशाने पर सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड्स होंगे। वैसे आइए जान लेते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े कैसे हैं। टेस्ट क्रिकेट में सचिन के नाम 200 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 15921 रन हैं, वहीं जो रूट 154 मैचों में 13087 रन बना चुके हैं। सचिन के नाम 51 टेस्ट शतक हैं, जबकि रूट अब तक 36 टेस्ट शतक बना चुके हैं।

अब रूट तोड़ेंगे सचिन का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
07 / 07

अब रूट तोड़ेंगे सचिन का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

जो रूट अब जल्द ही सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक 68 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने अपना 66वां टेस्ट अर्धशतक लगा दिया और अब वो सचिन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 3 अर्धशतक दूर हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited