गिल या सुदर्शन नहीं इंग्लैंड के खिलाफ ये होगा टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। इस बार भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी। ऐसे में उसे एक मैच विनर की आवश्यकता होगी। यूं तो शुभमन गिल, साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल जैसे कई टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, लेकिन जोस बटलर और स्टुअर्ट ब्रॉड किसी और को इस सीरीज में टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड मानते हैं।

टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड
01 / 06

टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड

टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का दौरा हमेशा से मुश्किल रहा है। आखिरी बार टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2007 में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था। इस बार गिल की कप्तानी में एक युवा टीम इंग्लैंड का दौरा कर रही है। ऐसे में सवाल है कि टीम इंडिया का मैच विनर कौन होगा।

कोच-कप्तान के लिए अग्नीपरीक्षा
02 / 06

कोच-कप्तान के लिए अग्नीपरीक्षा

यह दौरा गौतम गंभीर और बतौर कप्तान शुभमन गिल के लिए बेहद खास होने वाला है। रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। ऐसे में इंग्लैंड के जोस बटलर और स्टुअर्ट ब्रांड ने टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड के बारे में बताया है।

कौन होगा ट्रंप कार्ड
03 / 06

कौन होगा ट्रंप कार्ड

टीम इंडिया इस बार न केवल युवा कप्तान बल्कि साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों के दम पर खेलेगी। ऐसे में विराट और रोहित की अनुपस्थिति में कोई एक खिलाड़ी होना चाहिए जो इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो।

जसप्रीत बुमराह होंगे ट्रंप कार्ड
04 / 06

जसप्रीत बुमराह होंगे ट्रंप कार्ड

स्टुअर्ट ब्रॉड और जोस बटलर ने एक सुर में जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड बताया है। बटलर ने कहा उनका रन-अप अनोखा है, उनका एक्शन अनोखा है। मुझे लगता है कि मैंने साइड-ऑन (गेंदबाज) देखे हैं, लेकिन वह औसत गेंदबाज की तुलना में बल्लेबाज के करीब एक फुट या उससे भी थोड़ा ज़्यादा नजदीक से गेंद फेंकते हैं, इसलिए गेंद उनकी वास्तविक गति से भी ज्यादा तेज लगती है।"​

बुमराह को अच्छे से खेलें
05 / 06

बुमराह को अच्छे से खेलें

बटलर ने बुमराह को "सुपरस्टार गेंदबाज" बताया और सीरीज में सफल होने के लिए इंग्लैंड के लिए उनके खतरे का मुकाबला करना महत्वपूर्ण बताया। निश्चित रूप से इंग्लैंड को अच्छी सफलता पाने के लिए किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होगी जो बुमराह को अच्छा खेलें।"​

गिल के पास मौका
06 / 06

गिल के पास मौका

गिल के पास बतौर कप्तान खुद को साबित करने का यह सुनहरा मौका है। इस दौरे में अगर टीम इंडिया जीत नहीं तो कम से कम अगर सीरीज को बराबरी पर भी खत्म करने में कामयाब हो जाते हैं तो गिल की यह जीत होगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited