कौन होगा भारत का नया टेस्ट कप्तान, अश्विन ने बताया पसंदीदा नाम

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद दोराहे पर आ खड़ी हुई है। एक तरफ टीम के सामने इन दो अनुभवी खिलाड़ियों के विकल्प तलाशने की चुनौती है। वहीं दूसरी तरफ टेस्ट टीम का नया कप्तान कौन बने इस विषय पर बहस छिड़ी हुई है। ऐसे में क्रिकेट के मुद्दों पर मुखर अंदाज में अपनी राय रखने वाले भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बताया है कि टीम का नया कप्तान किसे बनाया जाना चाहिए?

इंग्लैंड दौरे पर होगी नई टीम
01 / 05

​इंग्लैंड दौरे पर होगी नई टीम

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब शो 'ऐश की बात' में कहा,'इंग्लैंड का दौरा करने वाली टीम पूरी तरह से नई टीम होगी, बदली हुई टीम में बुमराह सबसे सीनियर खिलाड़ी होंगे।

कप्तानी के हकदार हैं बुमराह
02 / 05

कप्तानी के हकदार हैं बुमराह

अश्विन ने जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनने का दावेदार बताते हुए कहा, वह(बुमराह) स्पष्ट रूप से कप्तानी के विकल्पों में से एक हैं, मुझे लगता है कि वह कप्तानी के हकदार हैं, लेकिन चयनकर्ता उनकी शारीरिक क्षमता के आधार पर निर्णय लेंगे।'

रोहित के सेनापति रहे हैं बुमराह
03 / 05

रोहित के सेनापति रहे हैं बुमराह

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में बुमराह उपकप्तान थे। रोहित की गैरमौजूदगी में उन्होंने पर्थ टेस्ट में टीम की कमान संभाली और टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। सीरीज के सिडनी में खेले गए अंतिम टेस्ट में रोहित के खुद को टीम से बाहर करने के बाद भी बुमराह ने पांचवें टेस्ट में कप्तानी की है।

खलेगी विराट और रोहित की कमी
04 / 05

खलेगी विराट और रोहित की कमी

अश्विन ने आगे कहा, विराट के संन्यास से निश्चित रूप से टीम में लीडरशिप वैक्यूम क्रिएट होगा। आप अनुभव खरीद नहीं सकते, खासकर इस तरह के दौरों पर। इंग्लैंड दौरे पर टीम को विराट की ऊर्जा और रोहित के धैर्य की कमी खलेगी।'

फिटनेस बन सकती है राह का रोड़ा
05 / 05

फिटनेस बन सकती है राह का रोड़ा

जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाए जाने की राह का रोड़ा फिटनेस बन सकती है। बुमराह तीनों फॉर्मेट के प्लेयर हैं। ऐसे में उनका लगातार पांच टेस्ट मैच में खेल पाना थोड़ा मुश्किल है। यही परेशानी उनकी कप्तान बनने की राह का रोड़ा बन सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited