IPL 2025 की रेस हुई रोमांचक, जानें कौन सी टीम कैसे करेगी क्वालिफाई
IPL 2025 Playoffs Qualification Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच एक बार फिर से शुरू होने वाला है। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक हफ्ते का ब्रेक आ गया था लेकिन अब 17 मई 2025 से फिर से लगातार मैच होने वाले हैं। इसका कारवां अब 26 मई की जगह 3 जून को समाप्त होगा। आईपीएल में प्लेऑफ में कौन सी टीम कैसे पहुंचेगी इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। यहां हम हर टीम का गणित बताने जा रहे हैं।

कोई भी टीम नहीं पहुंची प्लेऑफ में
आईपीएल 2025 में अब तक कोई भी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। कई टीमें प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है लेकिन आधिकारिक रुप से किसी ने क्वालिफाई नहीं किया है। हालांकि तीन टीमें बाहर हो गई है। वहीं सात टीमें अभी भी रेस में बरकरार है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
आरसीबी की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल एक मैच जीतने की जरूरत है। उनके तीन मैच बचे हैं।

गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल एक मैच जीतना जरूरी है।

पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के 15 अंक हो गए हैं और वे बचे हुए तीन में से एक मैच जीतते ही प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली को अपनी जगह पक्की करने के लिए बचे हुए तीन में से कम से कम दो मैच जीतना बेहद जरूरी है।

लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ की टीम सारे मैच जीतकर भी केवल 16 अंको तक पहुंच सकती है। इतने पर क्वालिफाई करने के लिए उन्हें उम्मीद करनी होगी कि चार टीमों के अंक 16 से ज्यादा ना हो और इसके बाद नेट रनरेट के चलते वे क्वालिफाई कर सकते हैं।

मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम को क्वालिफाई करने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। एक मैच हारने के बाद वे 16 तक ही रह जाएंगे। ऐसे में तने पर क्वालिफाई करने के लिए उन्हें उम्मीद करनी होगी कि चार टीमों के अंक 16 से ज्यादा ना हो और इसके बाद नेट रनरेट के चलते वे क्वालिफाई कर सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स
केकेआर सारे मैच जीतकर भी केवल 15 तक पहुंच पाएगी। इतने पर क्वालिफाई करने के लिए उन्हें उम्मीद करनी होगी की टॉप 2 टीमें ज्यादा अंक ले आए और तीन से ज्यादा टीमें 16 तक नहीं पहुंचे। फिर उनके पास मौका होगा लेकिन ये असंभव जैसा ही है।

WTC चैंपियन बनने के बाद पत्नी के साथ रोमांटिक हुए एडेन मार्करम

एडेन मार्करम ने WTC फाइनल में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

WTC फाइनल में हार के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

देश की सबसे कठिन परीक्षा का पास करना चाहते हैं NEET AIR 1 टॉपर महेश कुमार

जून की गर्मी में भी राजस्थान में यहां नहीं चलती लू, यह है भट्ठी जैसे तपते राज्य का सबसे ठंडा इलाका

इस दिन आएगी लाडली बहनों की अगली किस्त, विमान हादसे के कारण टला था कार्यक्रम

World Test Champion South Africa: उम्मीद को इतिहास में बदलने वाले दक्षिण अफ्रीका के लिए लगा बधाईयों का तांता

जम्मू-कश्मीर में AAP के एकमात्र MLA ने उमर सरकार से समर्थन वापस लिया, सरकार पर खतरा नहीं

Video: देसी भाभी ने भैंस के साथ किया इतना खूंखार डांस, देखकर लोग बोले- अब दुनिया खत्म होने का टाइम आ गया

BCCI ने किया रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव, जारी हुआ घरेलू क्रिकेट का कार्यक्रम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited