शानदार प्रदर्शन के बाद भी हारी चेन्नई की टीम, केकेआर के हीरो रहे ये दो खिलाड़ी
शानदार प्रदर्शन के बाद भी हारी चेन्नई की टीम, केकेआर के हीरो रहे ये दो खिलाड़ी
Updated May 15, 2023 | 01:29 AM IST
कोलकाता की शानदार जीत
कोलकाता नाइटराइर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घरेलू मैदान पर 6 विकेट से हराया। चेन्नई की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी कोलकाता की टीम ने 9 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
शिवम ने खेली शानदार पारी
शिवम दुबे ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 141.17 की स्ट्राइक रेट से 34 गेंदों पर एक चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 48* रन बनाए। हालांकि, वे अर्धशतक से चूक गए।
नहीं चले रुतुराज
चेन्नई के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला कोलकाता के खिलाफ शांत रहा। वे 13 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हो गए।
कॉन्वे भी रहे फेल
चेन्नई के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे डेवोन कॉन्वे भी बड़ी पारी खेलने से चूक गए। वे 28 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।
जडेजा का नहीं दिखा ऑलराउंड प्रदर्शन
टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करने से फेल रहे। उन्होंने 24 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए, लेकिन टीम के लिए विकेट चटकाने में असफल रहे।
धोनी ने फिर खेली नाबाद पारी
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को ज्यादा गेंदों का सामना करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने तीन गेंदों का सामना किया और दो रन बनाकर नाबाद रहे।
वरुण-नरेन ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। वरुण ने 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए। इसी तरह सुनील नरेन ने भी 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाए।
नीतिश ने खेली कप्तानी पारी
केकेआर के कप्तान नीतिश राणा ने नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने 129.54 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 57 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाए।
रिंकू ने खेली अर्धशतकीय पारी
रिंकू सिंह ने एक भी टीम के लिए सही समय पर सही रन बनाए। उन्होंने 125.58 की स्ट्राइक रेट से 43 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। उनको मोइन अली ने रन आउट किया।
फार्मा, चिकित्सा उपकरण क्षेत्र में पीएलआई योजना के तहत 6,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी: शाह
ई-गेमिंग के लिए जीएसटी कानून के संशोधित प्रावधान एक अक्टूबर से होंगे लागू
UP: योगी सरकार 2 अक्टूबर से करने जा रही है ऐसा, जानें क्या है हर घर से जुड़ा अभियान
'ठाकुर का कुआं' विवाद पर RJD MP मनोज झा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पहले ही कहा कि इसका संबंध किसी जाति विशेष से नहीं है
क्या है झारखंड का तारा शाहदेव लव जिहाद मामला, जिसमें धर्म परिवर्तन के लिए पति ने ही कुत्ते से कटवा दिया था
Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु में खाई में गिरी बस, 55 थे सवार, अब तक 8 की मौत
'अतीक और अशरफ की हत्या में पुलिस की कोई गलती नहीं', सरकार ने अदालत को बताया
UP: क्या अखिलेश यादव को लगने वाला है झटका? इस सपा विधायक ने सीएम योगी से की मुलाकात
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited