भारतीय क्रिकेटर ने धूम-धाम से की शादी, पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीरें वायरल

Lalit Yadav Wedding: भारतीय क्रिकेटर ललित यादव शादी के बंधन में बंध गए हैं। कुछ ही समय पहले सगाई करने वाले ललित ने मुस्कान यादव के साथ अब सात फेरे ले लिए हैं। आईपीएल में खूब धमाल मचा चुके इस भारतीय क्रिकेटर ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और तस्वीरें देखते ही देखते चर्चा का विषय बन चुकी हैं।

ललित यादव की शादी
01 / 07

ललित यादव की शादी

दिल्ली के 28 वर्षीय ऑलराउंडर ललित यादव ने मुस्कान यादव से शादी कर ली है। जब दोनों की सगाई हुई थी तब भी खूब तस्वीरें वायरल हुई थीं। आइए जानते हैं उनकी शादी के बारे में और देखते हैं शादी की कुछ दिलचस्प तस्वीरें।

मुस्कान के हुए ललित
02 / 07

मुस्कान के हुए ललित

दिल्ली क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ललित यादव ने मुस्कान यादव से शादी कर ली है। बेहतरीन समारोह का आयोजन हुआ जहां दोनों ने करीबी लोगों के बीच सात फेरे लिए।

देखने लायक रहा वरमाल
03 / 07

देखने लायक रहा वरमाल

दोनों का वरमाल किसी मंच पर नहीं बल्कि ओपन टेरेस पर आयोजित हुआ जिसे नीचे खड़े लोगों ने देखा और तालियों के साथ ललित और मुस्कान की जोड़ी को शुभकामनाएं दीं।

शादी के बाद फोटोशूट
04 / 07

शादी के बाद फोटोशूट

शादी में मुस्कान खूबसूरत लाल परिधान में नजर आईं जबकि ललित क्रीम कलर की शेरवानी में खूब जंच रहे थे। दोनों ने शादी के बाद फोटोशूट भी कराया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।

जुलाई में हुई थी सगाई
05 / 07

जुलाई में हुई थी सगाई

ललित और मुस्कान ने पिछले साल जुलाई में सगाई की थी। सगाई का कार्यक्रम एक आलीशान होटल में आयोजित हुआ था जहां दोनों ने परिवार के लोगों और करीबी दोस्तों के बीच एक दूसरे को अंगूठियां पहनाई थीं।

खास अंदाज में किया था प्रपोज
06 / 07

खास अंदाज में किया था प्रपोज

क्रिकेटर ललित यादव ने खास तैयारी करते हुए फिल्मी अंदाज में मुस्कान को शादी के लिए प्रपोज किया था। ललित ने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो खूब वायरल हुई थी।

ललित का करियर
07 / 07

ललित का करियर

दिल्ली में 3 जनवरी 1997 को जन्मे ललित यादव एक ऑलराउंडर हैं। घरेलू क्रिकेट में वो 2017 से खेल रहे हैं लेकिन असल पहचान आईपीएल 2020 में मिली जब दिल्ली कैपिटल्स ने उनको खरीदा। उसके बाद 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर उनको खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। ललित ने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 19 मैचों में 951 रन बनाए हैं और 15 विकेट लिए हैं। जबकि लिस्ट-ए में 927 रन और 42 विकेट उनके नाम हैं। वहीं टी20 में वो 82 मैचों में 1077 रन और 53 विकेट हासिल कर चुके हैं। आईपीएल 2025 में उनको किसी टीम ने नहीं खरीदा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited