IND vs ENG लीड्स में कैसा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर होने जा रहा है। टीम इंडिया की कमान नए कप्तान शुभमन गिल के हाथों में होगी जो युवा टीम का नेतृत्व विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में करेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्र्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। ऐसे में गिल की कप्तानी में टीम इंडिया नए जोश के साथ पैट कमिंस की कप्तानी वाली अनुभवी टीम से दो-दो हाथ उसके घर पर करेगी। ऐसे में आइए जानते हैं लीड्स के हेडिंग्ले में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड जहां खेला जाएगा सीरीज का पहला टेस्ट मैच?

लीड्स में टीम इंडिया ने खेले हैं 7 टेस्ट
01 / 05

लीड्स में टीम इंडिया ने खेले हैं 7 टेस्ट

भारतीय टीम ने साल 1952 से 2021 तक लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर कुल सात टेस्ट मैच खेले हैं। इन सात टेस्ट में से टीम इंडिया को दो में जीत मिली और 4 में उसे हार झेलनी पड़ी। जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा।​

कपिल की कप्तानी में मिली थी पहली जीत
02 / 05

कपिल की कप्तानी में मिली थी पहली जीत

इस मैदान पर भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत साल 1986 में कपिल देव की कप्तानी में मिली थी। इस मैच को टीम इंडिया ने 279 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था।​

दादा की टीम ने दिखाया था 2002 में दम
03 / 05

दादा की टीम ने दिखाया था 2002 में दम

भारतीय टीम को लीड्स में दूसरी जीत साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में मिली थी। उस मैच में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 46 रन के अंतर से रौंदा था। ये इस मैदान पर भारतीय टीम की अबतक की सबसे बड़ी जीत है।​

23 साल से यहां है जीत की झोली खाली
04 / 05

23 साल से यहां है जीत की झोली खाली

लीड्स के मैदान पर भारतीय टीम पिछले 23 साल में एक भी मैच नहीं जीत सकी है। सौरव गांगुली की टीम 16 साल बाद लीड्स में जीत हासिल करने में सफल रही थी।

विराट की कप्तानी में मिली थी करारी हार
05 / 05

विराट की कप्तानी में मिली थी करारी हार

भारतीय टीम लीड्स में आखिरी मुकाबला साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में खेली थी। उस मुकाबले मे टीम इंडिया को पारी और 76 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited