भारत-इंग्लैंड सीरीज में कौन कितने मैच जीतेगा, किसे मिलेगी ट्रॉफी, सचिन ने पहले ही सब बता दिया

India vs England Test Series Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs ENG 1st Test) का आगाज हो चुका है। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में एक तरफ हैं नए रंग-रूप में तैयार हुई युवा भारतीय टेस्ट टीम जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज अब मौजूद नहीं हैं। वहीं, दूसरी तरफ है मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम जिसमें एक से एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं। निश्चित तौर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी है लेकिन भारतीय टीम सीरीज में उलटफेर कर दे इस बात को भी सिरे से नकारा नहीं जा सकता है। आखिर क्रिकेट के सबसे बड़े महारथी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का क्या मानना है, आइए जान लेते हैं।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025
01 / 07

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Leeds) में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हो गया है। नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट की नई चुनौतियों के लिए तैयार है।

भविष्यवाणियों का दौर शुरू
02 / 07

भविष्यवाणियों का दौर शुरू

जब भी कोई बड़ी सीरीज होती है तो क्रिकेट पंडित, एक्सपर्ट्स और पूर्व दिग्गज अपनी-अपनी भविष्यवाणियां व राय सामने रखते हैं। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले भी कई दिग्गजों ने अपनी पसंद की टीम का नाम सामने रखा है।

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी
03 / 07

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी

अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का नाम बदला जा चुका है। अब ये सीरीज जिस ट्रॉफी के लिए खेली जाएगी उसका नाम पटौदी ट्रॉफी से बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया गया है। इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर इस ट्रॉफी को रखा गया है।

सचिन तेंदुलकर ने की भविष्यवाणी
04 / 07

सचिन तेंदुलकर ने की भविष्यवाणी

ट्रॉफी सचिन के नाम पर भी है और इसलिए अब हमेशा के लिए वो भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का खास हिस्सा बन चुके हैं। सचिन इस समय इंग्लैंड में ही हैं और उन्होंने सीरीज से पहले ही भविष्यवाणी कर दी है कि कौन ये सीरीज जीतने वाला है। यही नहीं, उन्होंने ये भी बता दिया है कि कौन कितने मैच जीतेगा।

सचिन ने क्या कहा
05 / 07

सचिन ने क्या कहा

सचिन तेंदुलकर के मुताबिक भारत इस 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3 मैच जीतेगा, इंग्लैंड सिर्फ 1 मैच जीत पाएगा और 1 मैच ड्रॉ रहेगा। यानी सचिन की भविष्यवाणी साफ है कि भारत 3-1 से ये सीरीज जीतेगा और ट्रॉफी अपने नाम करेगा।

इंग्लैंड में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है
06 / 07

इंग्लैंड में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की जमीन पर अब तक मेजबान टीम के खिलाफ 67 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में 36 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, जबकि भारतीय टीम सिर्फ 9 मैचों में इंग्लैंड को हराने में सफल रही है। वहीं दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड में 22 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।

आखिरी बार 2007 में जीती सीरीज
07 / 07

आखिरी बार 2007 में जीती सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सूखा काफी लंबा हो चुका है। दरअसल, टीम इंडिया ने इंग्लैंड ने आखिरी बार कोई टेस्ट सीरीज 2007 में जीती थी जब राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited