मैं प्रार्थना करता हूं RCB ना जीते IPL ट्रॉफी, 6 बार के चैंपियन का बयान हुआ वायरल
Ambati Rayudu Revelation On RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने आज तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है। उनकी टीम में सालों-साल एक से एक महारथी खिलाड़ी आते और जाते रहे लेकिन ट्रॉफी से वो दूर ही रह गए। कई बार करीब भी पहुंचे, लेकिन अंत में फिसल गए। इस तरह टीम को तो झटका लगता ही रहा, उससे बड़ा दर्द टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने झेला जो 2008 से अब तक लगातार एक ही टीम से जुड़े रहे हैं। वो एकमात्र आईपीएल क्रिकेटर हैं जिनकी टीम कभी नहीं बदली, फिर भी ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य नहीं मिल सका। इस बार टीम ने आईपीएल नीलामी में कई खामियों को दूर करते हुए नए सिरे से मजबूत टीम खड़ी है लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि आरसीबी इस बार भी चैंपियन ना बने। हम बात कर रहे हैं एक दिग्गज पूर्व क्रिकेटर की, जिसने खुद अपने दिल की बात सामने रख दी है।

RCB के हारने के लिए दुआ
आमतौर पर आईपीएल में फैंस अपनी-अपनी टीमों के जीतने की प्रार्थना करते हैं, लेकिन एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरु के हारने की दुआ कर रहा है। आइए जान लेते हैं कि इस पूर्व क्रिकेटर ने क्या कहा और क्यों कहा।

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन
आईपीएल का 18 संस्करण शुरू होने में अब तक कुछ ही दिनों का समय रह गया है और सभी टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं। टूर्नामेंट 22 मार्च को शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 25 मई 2025 को खेला जाएगा।

पहला मैच किन टीमों के बीच
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 22 मार्च को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडेन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा।

RCB की ट्रॉफी जीतने की प्यास
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और उसके स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पिछले 17 सालों से अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए तरस रहे हैं। इस बार टीम में अच्छे बदलाव किए गए हैं तो जीतने की आस बढ़ गई है, लेकिन भारत के पूर्व खिलाड़ी व अलग-अलग टीमों से खेलते हुए 6 बार आईपीएल चैंपियन रह चुके एक दिग्गज ने ऐसा बयान दिया है जिससे आरसीबी फैंस गुस्से में हैं।

अंबाती रायुडू का अजीब बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य व 6 बार आईपीएल ट्रॉफी उठा चुके अंबाती रायुडू ने चैंपियंस ट्रॉफी मैच में कमेंट्री के दौरान कुछ अजीब बातें कह डालीं। पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर संजय बांगर आरसीबी की तारीफ करते हुए कह रहे थे कि पिछले साल आरसीबी ने शानदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी, इस बार शायद वो अंतिम बाधा भी पार कर लेंगे। इस बार हंसते हुए रायुडू कहते हैं कि- हां जरूर, वो क्वालीफायर-2 में पहुंच जाएंगे। बांगर ने जवाब में कहा कि ये कहना गलत है और आरसीबी फैंस आपको देख रहे हैं, तो रायुडू ने कहा- देखने दो उनको।

मैं चाहता हूं RCB कभी ना जीते
इससे पहले एक पॉडकास्ट में इंटरव्यू के दौरान भी अंबाती रायुडू ने आरसीबी को लेकर बयान दिया था। उसमें उन्होंने कहा था कि- मुझे लगता है कि वो समय जरूर आएगा जब RCB ट्रॉफी जीतेगी। लेकिन बिल्कुल, मैं उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि वो साल ना आए। दरअसल, इसकी असल वजह ये है कि रायुडू अपनी पूर्व टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बड़े फैन हैं और उन्हीं को जीतते देखना चाहते हैं।

इस बार नया कप्तान
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू फ्रेंचाइजी ने नया कप्तान नियुक्त किया है। उन्होंने रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंपी है। गौरतलब है कि नीलामी से पहले आरसीबी ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था, विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में और रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये में अपने साथ बरकरार रखा था।

ग्रीस में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं करीना कपूर खान, 44 की उम्र में बोल्डनेस देख दीवाने हुए फैन्स

GK Today: भारत के किस शहर में 30 वर्ष से कम आयु वाले सबसे ज्यादा Young Entrepreneurs पाए गए?

मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत तोड़ेंगे हिटमैन का महारिकॉर्ड

CSBC Bihar Police Vacancy 2025: बिहार वालों के लिए बड़ी खबर, पुलिस कांस्टेबल के 4361 पदों पर निकली भर्ती जानें 7 बड़ी बातें

Top 7 TV Gossips: अमिताभ बच्चन ने KBC 17 के लिए वसूली मोटी फीस, TRP के लिए BB 19 में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक

स्वच्छता के क्षेत्र में बिल्हा नगर पंचायत देश में प्रथम, छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

पहली बार गांव पहुंची सरकारी बस, खुशी से उछले लोग; बोले आजादी के बाद...

MP बना ट्रेसिबल टेक्सटाइल हब, फार्मर-टू-फैब्रिक वैल्यू चेन पर होगा काम; इन कंपनियों को इनवेस्ट का न्यौता

महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर में भारी बवाल, अव्हाड और पडलकर समर्थकों के बीच हाथापाई

बिहार में कहर बनकर टूटा ठनका, 19 लोगों की मौत; 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited