उसे मैच से पहले चोट लगी थी... रिकॉर्ड IPL जीत के बाद पंजाब के कोच पोंटिंग का बड़ा खुलासा

Ricky Ponting Revelation: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेहतरीन मुकाबला खेला गया। मुल्लानपुर में आयोजित हुए इस आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर रिकॉर्ड जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। धड़कनें बढ़ाने वाले इस मैच में पंजाब किंग्स ने वो कर दिखाया जो आज तक किसी आईपीएल टीम ने नहीं किया। जीत के बाद पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे थे, उन्होंने वैसे तो काफी कुछ कहा लेकिन साथ ही एक बड़ा खुलासा भी कर दिया।

रिकी पोंटिंग ने उठाया पर्दा
01 / 07

रिकी पोंटिंग ने उठाया पर्दा

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की रिकॉर्ड आईपीएल जीत के बाद पंजाब किंग्स के मुख्य कोच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने एक ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर किसी को भरोसा नहीं हुआ।

पंजाब-कोलकाता मैच
02 / 07

पंजाब-कोलकाता मैच

मुल्लानपुर के मैदान पर पंजाब और कोलकाता के बीच खेले गए आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। उनके पास टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में कई नाम मौजूद हैं लेकिन कोलकाता ने उनकी पूरी टीम को 15.3 ओवर में 111 रन पर ही ऑल-आउट कर दिया।

KKR के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
03 / 07

KKR के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन

जब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 112 रनों के मामूली लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी तो सबको लगा था कि उन्हें ये जीत बेहद आसानी से मिल जाएगी, लेकिन पंजाब किंग्स के गेंदबाजों और फील्डर्स ने ऐसा कमाल का प्रदर्शन किया जिसने केकेआर को 15.1 ओवर में कुल 95 रन पर समेट दिया।

पंजाब ने बनाया नया IPL रिकॉर्ड
04 / 07

पंजाब ने बनाया नया IPL रिकॉर्ड

इसी के साथ पंजाब किंग्स ने आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बना डाला है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इस टीम ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए जीत दर्ज करने का बड़ा रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है।

युजवेंद्र चहल बने मैच के स्टार
05 / 07

युजवेंद्र चहल बने मैच के स्टार

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इस मैच में अपनी स्पिन गेंदबाजी का ऐसा जादू दिखाया कि कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज देखते रह गए। चहल ने 4 ओवर में कुल 28 रन लुटाते हुए 4 विकेट लिए जो आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक साबित हुआ। चहल अपनी नई टीम पंजाब के लिए पहली बार मैन ऑफ द मैच बने।

आईपीएल इतिहास में मेरी सबसे यादगार जीत
06 / 07

आईपीएल इतिहास में मेरी सबसे यादगार जीत

पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा- मैच देखते समय मेरी धड़कनें बहुत बढ़ गई थीं। मैं 50 साल का हो गया हूं और ऐसे मैच अब नहीं झेल सकता। मैंने आईपीएल में बहुत से मैचों में कोचिंग की है, लेकिन ये अब तक की मेरी सर्वश्रेष्ठ जीत साबित हुई है।

कोच पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा
07 / 07

कोच पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा

मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच रिकी पोंटिंग ने सबके सामने बड़ा खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि- मैच से पहले युजवेंद्र चहल का फिटनेस टेस्ट किया गया था क्योंकि पिछले मैच में उसे कंधे में चोट लगी थी। इसी वजह से मैंने उसे अभ्यास मैच में भी नहीं खेलने दिया था। जब कोलकाता के खिलाफ मैच खेलने की बारी आई तो सबको पता था कि चहल पूरी तरह फिट नहीं हैं लेकिन पोंटिंग ने जब चहल से पूछा कि क्या तुम ठीक हो, तब चहल ने कहा कि वो 100 फीसदी फिट हैं और उन्हें मैच में उतरने दें। इसके बाद मैच में जो हुआ वो सबने देखा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited