शमी भैय्या नहीं आएंगे वापस, गाने गाकर ट्रोल हो गईं हसीन जहां
Hasin Jahan Viral Video: मोहम्मद शमी से अलग हो चुकी हसीन जहां एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार फैंस उन्हें मोहम्मद शमी के नाम पर ट्रोल कर रहे हैं। दोनों साल 2014 में विवाह बंधन में बंधे थे, लेकिन 2018 में हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था।
क्यों सुर्खियों में हैं हसीन जहां
सोशल मीडिया पर एकबार फिर हसीन जहां सुर्खियों में हैं। इस बार उन्हें शमी के फैंस ने कायदे से ट्रोल किया है। दरअसल हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया था जिसे लेकर वह बुरी तरह से ट्रोल हो गईं। फैंस उनके इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।
रील बनाकर ट्रोल हुईं हसीन जहां
मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहती हैं। वह लगातार रील बनाकर शेयर करती हैं। पिछले कुछ दिनों से वह बॉलीवुड के गानों पर रील बनाकर शेयर कर रही हैं। ऐसे ही एक गाने पर शमी के फैंस ने उनकी ट्रोलिंग कर दी।
वापस नहीं आएंगे शमी भैय्या
हसीन जहां ने शनिवार को एक रील अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उनका यह रील मोहम्मद शमी के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और सबने उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी। एक फैन ने लिखा कुछ भी कर लो अब शमी भैय्या वापस नहीं आएंगे।
बेटी के साथ रहती है हसीन जहां
मोहम्मद शमी की बेटी जो उनको जान से भी प्यारी है। हसीन जहां के साथ ही रहती हैं। शमी को अपनी कमाई का एक मोटा हिस्सा इन दोनों को देना होता है।
इतना मिलता है गुजारा भत्ता
रिपोर्ट्स की मानें तो शमी को हर महीने एक लाख तीस हजार रुपये देने पड़ते हैं। जिसमें 50 हजार रुपये हसीन जहां के लिए और 80 हजार उनकी बेटी के लिए होता है।
पोस्ट के माध्यम से साधती है निशाना
हसीन जहां सोशल मीडिया के माध्यम से शमी पर निशाना साधते रहते हैं। यही कारण है कि उनके हर रील को फैंस शमी से जोड़कर देखते हैं और इस बार उनकी ट्रोलिंग भी कर दी।
रिटायर्ड बस कंडक्टर की बेटी को PCS में रैंक 1, अंकिता बनीं SDM, ऐसे की पढ़ाई
हार्दिक पांड्या ने तोड़ डाला विराट का खास रिकॉर्ड, धोनी और पंत भी नीचे खिसके
ये है दुनिया की सबसे पुरानी मिठाई, रामायण में है जिक्र, CM योगी आदित्यनाथ को भी है खूब पसंद
Singham Again Trailer: दीपिका को देखते ही रणवीर ने ली 'पुच्ची', फुलझड़ी बनकर पहुंची बेबो तो अजय के ऑल ब्लैक लुक ने किया फैंस को घायल
रिफाइंड, सरसों या जैतून का तेल? हृदय रोगियों के लिए कौन सा कुकिंग ऑयल है बेस्ट, श्री श्री रवि शंकर ने दूर की कंफ्यूजन
Navratri Kanya Pujan 2024: इस साल कन्या पूजन कब है 10 या 11 अक्टूबर, नोट कर लें सही डेट और टाइम
Haryana: चुनावी नतीजों से पहले आया दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, कौन बनेगा CM? दिया इस सवाल का जवाब
Ayudha Puja 2024 Date And Time: आयुध पूजा कब है 12 या 13 अक्टूबर? नोट कर लें सही तारीख और समय
15 साल की उम्र से बाल चबा रही थी UP की महिला, पेट से निकला 2 किलो का गुच्छा, जानें कुछ लोगों को क्यों होती है बाल चबाने की क्रेविंग
Pakistani सिंगर अदनान सामी की मां ने 77 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, सिंगर ने पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited