हर्षित राणा ने वो कर दिखाया जो आज तक कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं कर सका

Harshit Rana Debut Record: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए अच्छी खबरों को भंडार लग चुका है। साल की पहली वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत तो हासिल की, लेकिन साथ ही तमाम उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुशी की लहर दौड़ पड़ी जो या तो अभी-अभी इस मंच पर उतरे हैं, या जो लंबे समय बाद नीली जर्सी में दिखाई दिए हैं। इन्हीं में से एक हैं भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी तेज गेंदबाज हर्षित राणा जिन्होंने पिछले तीन महीनों में एक-एक करके हर फॉर्मेट में अपनी ऐसी छाप छोड़ी है कि उनकी जगह टीम में लंबे समय के लिए पक्की मान ली जाए। अब उन्होंने वनडे क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बना दिया है।

कमाल हो राणा जी
01 / 06

कमाल हो राणा जी

भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी हर्षित राणा ने आईपीएल के बाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो कर दिखाया है जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर सका है। क्या है ये कमाल का आंकड़ा, जान लीजिए।

भारत का जीत से आगाज
02 / 06

भारत का जीत से आगाज

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल करते हुए 2025 में 50 ओवर प्रारूप और इस सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस जीत ने भारतीय फैंस की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं।

तेज गेंदबाजी में नया स्टार
03 / 06

तेज गेंदबाजी में नया स्टार

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में हर्षित राणा अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज करने उतरे थे। इस गेंदबाज ने अपने वनडे डेब्यू में शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड के पसीने छुड़ाते हुए साबित कर दिया कि वो टीम इंडिया के नए फास्ट बॉलिंग सुपरस्टार हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ आंकड़े
04 / 06

इंग्लैंड के खिलाफ आंकड़े

हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 7 ओवर किए जिसमें उन्होंने 53 रन देते हुए 3 विकेट झटके। इस दौरान राणा ने 1 मेडन ओवर भी किया। हर्षित ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाजों ओपनर बेन डकट, हैरी ब्रुक और ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

ये कमाल करने वाले पहले भारतीय बने
05 / 06

ये कमाल करने वाले पहले भारतीय बने

इसी के साथ अब हर्षित राणा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट- टेस्ट, वनडे और टी20 में डेब्यू करते हुए 3-3 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर के पहले मैच की पहली पारी में 3 विकेट लिए, फिर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 करियर के पहले मैच में 3 विकेट झटके और अब इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए वनडे करियर के पहले मैच में भी 3 विकेट ले लिए हैं।

आईपीएल में इस टीम में चमकेंगे राणा
06 / 06

आईपीएल में इस टीम में चमकेंगे राणा

आईपीएल 2025 भी नजदीक है और हर्षित राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल भी रिटेन किया है। उनको केकेआर ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया। पिछले आईपीएल सीजन में वो सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में टॉप-5 में थे। उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट झटके थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited