अश्विन ने जड़ा धमाकेदार शतक, जानें भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले 5 खिलाड़ी

​Ravichandran Ashwin century: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में अपनी क्लास का प्रदर्शन किया है। उन्होंने केवल 108 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया है। ये उनका टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक है। हालांकि वे टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेजी से शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में काफी पीछे हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में मौजूद टॉप 5 खिलाड़ी


कपिल देव
01 / 05

कपिल देव

​पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के नाम टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1986 में कानपुर टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 74 गेंदों पर शतक बनाया था। कपिल ने हाई-स्कोरिंग ड्रॉ मैच में 165 गेंदों पर 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 163 रन बनाए थे।​और पढ़ें

मोहम्मद अजहरुद्दीन
02 / 05

मोहम्मद अजहरुद्दीन

​भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम टेस्ट मैचों में भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है। अजहरुद्दीन ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में शानदार पारी खेली थी। अजहर ने सिर्फ 74 गेंदों में शतक जड़ा था। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 18 चौके और एक छक्का लगाया और भारत को पहली पारी में कम स्कोर बनाने में मदद की। अजहरुद्दीन ने पारी में 77 गेंदों पर 109 रन बनाए।​और पढ़ें

वीरेंद्र सहवाग
03 / 05

वीरेंद्र सहवाग

​बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। सहवाग ने सेंट लूसिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 78 गेंदों में अपना सबसे तेज शतक बनाया था। सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 190 गेंदों में 180 रनों की विशाल पारी खेली थी। 2006 में सेंट लूसिया में अपनी पारी में सहवाग ने 20 चौके और 2 छक्के लगाए थे। यह खेल ड्रॉ रहा था।​और पढ़ें

शिखर धवन
04 / 05

शिखर धवन

​यह वह पारी थी जब शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी। मोहाली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों पर शतक जड़ा और 174 गेंदों पर 33 चौकों और दो छक्कों की मदद से 187 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक भी है।​और पढ़ें

हार्दिक पांड्या
05 / 05

हार्दिक पांड्या

​ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी तीसरी टेस्ट पारी में सबसे तेज टेस्ट शतक का रिकॉर्ड बनाया। हार्दिक पांड्या ने अगस्त 2017 में पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 86 गेंदों में शतक जड़ा था। पांड्या ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 96 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। सीरीज में उनके दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली।​और पढ़ें

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited