गौतम गंभीर मेरा दोस्त नहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कह डाली दिल की बात

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर व भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर तमाम पूर्व दिग्ग्जों के बयान आते रहते हैं और अब ये सिलसिला एक और पूर्व क्रिकेटर ने आगे बढ़ाया है। इस धुरंधर ने गंभीर पर खुलकर अपने दिल की बात सामने रख दी है।

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर
01 / 06

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर

जब से गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद संभाला है, तब से तमाम दिग्गजों द्वारा अलग-अलग तरह की राय आ रही हैं। बहुत से लोगों ने उनकी तारीफ की है, तो बहुत से ऐसे भी नाम हैं जिन्होंने गंभीर की तारीफ के साथ-साथ आलोचना भी की है। कुछ ने सीधे तौर पर तो कुछ ने अलग अंदाज में। इस फेहरिस्त में ताजा नाम गंभीर के पूर्व क्रिकेटर साथी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का नाम भी जुड़ गया है।

आकाश चोपड़ा की बेबाक राय
02 / 06

आकाश चोपड़ा की बेबाक राय

भारत के पूर्व बल्लेबाज व मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने एक नए इंटरव्यू में खुलकर गौतम गंभीर को लेकर बातें कही हैं। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर आकाश चोपड़ा ने गंभीर को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसको सुनकर बहुत से लोग हैरान भी हैं।

गंभीर मेरा दोस्त नहीं है
03 / 06

गंभीर मेरा दोस्त नहीं है

आकाश चोपड़ा ने कहा है कि- शुरुआत में कहूं तो हम सिर्फ प्रतिद्वंद्वी थे। इमानदारी से कहूं तो वो मेरा दोस्त नहीं था। वो काफी जुनूनी, मेहनती और अपनी कला को लेकर गंभीर व्यक्ति है। उसने खूब रन भी बनाए हैं। लेकिन वो हमेशा दिल से काम लेता था और बहुत जल्दी अपना आपा खोने वालों में से है।

हमारे बीच इसलिए टक्कर थी
04 / 06

हमारे बीच इसलिए टक्कर थी

गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा एक ही दौर में टीम इंडिया में खेले हैं। आकाश ने बताया कि- हम प्रतिद्वंद्वी थे क्योंकि हम एक ही जगह के लिए लड़ रहे थे। हमारी टीम शानदार थी। जब हम खेलते थे तब सिर्फ कोहली या धवन को मौका मिलता था। टीम ऐसी ही थी। यहां तक कि सहवाग के लिए भी ओपनिंग में जगह नहीं थी।

गंभीर ने आकाश की जगह ले ली थी
05 / 06

गंभीर ने आकाश की जगह ले ली थी

ये किसी से छुपा नहीं है कि 2003 से 2004 के बीच 10 टेस्ट मैच खेलने वाले आकाश चोपड़ा जब लय से बाहर दिखे तो उनकी जगह टीम इंडिया में गौतम गंभीर ने ले ली थी। आकाश उसके बाद वापसी नहीं कर सके और घरेलू क्रिकेट ही खेलते रह गए।

घरेलू क्रिकेट में रहा शानदार करियर
06 / 06

घरेलू क्रिकेट में रहा शानदार करियर

गंभीर और आकाश चोपड़ा दोनों ही दिल्ली क्रिकेट टीम का हिस्सा थे और वहां से टीम इंडिया तक का सफर तय किया था। ऐसे में साथी खिलाड़ी द्वारा टीम में उनकी जगह ले लेने की खटास कहीं ना कहीं तो थी। हालांकि आकाश ने घरेलू क्रिकेट में शानदार करियर को तराशा 162 प्रथम श्रेणी मैचों में 10839 रन बनाए। उन्होंने 2015 में संन्यास लिया और फिर क्रिकेट कमेंट्री में जाना-माना नाम बन गए।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited