गंभीर 'राज' में टीम इंडिया की पहली हार के जिम्मेदार
टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। गंभीर की कोचिंग में यह टीम इंडिया की पहली हार है और इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने निराश किया। आइए जानते हैं श्रीलंका के खिलाफ हार के जिम्मेदार कौन हैं?
गंभीर की कोचिंग में पहली हार
टीम इंडिया को नए कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में पहली हार का सामना करना पड़ा। टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप किया था जबकि पहला वनडे टाई रहा था। दूसरे वनडे में उसे 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के जिम्मेदार पूरी तरह से भारतीय बैटर रहे।
हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार
टीम इंडिया के इस हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल रहे। 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब टीम इंडिया 133 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी तब बल्लेबाजी करने आए राहुल पर टिक कर खेलने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह खाता भी नहीं खोल पाए।
श्रेयस अय्यर
रोहित शर्मा और गिल ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दी, लेकिन मीडिल ऑर्डर में अय्यर ने निराश किया। जब एक साझेदारी की जरुरत थी तो अय्यर 7 रन बनाकर चलते बने।
शिवम दुबे
शिवम दुबे के ऊपर मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी थी, लेकिन जब उनकी जरूरत थी तब दुबे ने निराश किया। वह खाता भी नहीं खोल पाए और टीम को मुश्किल परिस्थिति में छोड़कर आउट हो गए।
विराट ने भी किया निराश
बाकी खिलाड़ियों ने तो निराश किया ही लेकिन जब टीम मुश्किल में होती है तो विराट की ओर देखती है। इस मुकाबले में विराट ने भी टीम का साथ नहीं दिया। वह 19 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए।
रोहित ने की जबरदस्त बैटिंग
जिस पिच पर पूरा बल्लेबाजी क्रम श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रहा था उसी मुकाबले में रोहित ने अलग ही अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने 44 गेंद में 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी जीत के लिए काफी नहीं थी।
IPL 2025 ऑक्शन में रविचंद्रन अश्विन को खरीद सकती हैं ये 5 टीमें
अफगानी लड़ाकों के सामने इस टीम ने अबतक नहीं टेके हैं घुटने
महिंद्रा और जीप की 15 साल लंबी लड़ाई, जानें वजह और जीता कौन
Fashion Fight: आलिया के कपड़े उधार मांगकर पहनती हैं कियारा आडवाणी? तीसरी फोटो देख नहीं बता पाएंगे अंतर
अश्विन ने जड़ा धमाकेदार शतक, जानें भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले 5 खिलाड़ी
सिंधु जल संधि: भारत के नोटिस पर आया पाकिस्तान का बयान, जानें क्या कहा
Lucknow: ऊंची इमारत में लगी भीषण आग, लपटों और धुएं के गुबार में पूरा इलाका
IND vs BAN: विराट-रोहित के विकेट चटकाकर भी हसन महमूद ने क्यों नहीं मनाया जश्न
'सारी हदें पार कर दीं, इसे जंग का एलान समझा जाए...' पेजर धमाकों के बाद हिजबुल्लाह नेता नसरल्ला ने दी इजराइल को धमकी
IND vs BAN: शतकीय पारी के बाद रविचंद्रन अश्विन को अचानक क्यों आई ऋषभ पंत की याद? जानें वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited