148 साल के टेस्ट इतिहास में गिल और पंत ने पहली बार कर दिया ऐसा काम

Rishabh Pant And Shubman Gill: रोहित, विराट और अश्विन की तिकड़ी के बिना इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया इस तरह की शुरुआत करेगी किसी ने नहीं सोचा था। टीम इंडिया ने न केवल धमाकेदार शुरुआत की बल्कि युवा बल्लेबाजों ने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से बता दिया कि वह सच में यहां सीखने नहीं बल्कि सिखाने आए हैं। पहले टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा तो दूसरे दिन कप्तान और उप-कप्तान ने मिलकर ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो 148 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ।

भारत की बेखौफ बैटिंग
01 / 07

भारत की बेखौफ बैटिंग

जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी तो लगा कि टीम इंडिया इस मैच की पहली बाजी हार गई क्योंकि कप्तान गिल भी पहले गेंदबाजी ही करना चाह रहे थे, लेकिन रोहित-विराट के बिना युवा भारतीय बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। डेब्यूटेंट साई सुदर्शन और करुण नायर को छोड़ दें तो सबने अच्छी बल्लेबाजी की।

पहला दिन टीम इंडिया का
02 / 07

पहला दिन टीम इंडिया का

लीड्स टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ तो गिल एंड कंपनी 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना चुकी थी। गिल शतक और पंत अर्धशतक लगातर बढ़िया लय में नजर आ रहे थे।

पंत ने पूरी की सेंचुरी
03 / 07

पंत ने पूरी की सेंचुरी

दूसरे दिन भी गिल और पंत ने वहीं से पारी की शुरुआत की जहां उन्होंने पहले दिन छोड़ा था। दोनों ने तेजी से रन बनाए। नतीजा जल्द ही पंत ने 146 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की और भारत को 400 रन के पार पहुंचा दिया।

पहली पारी में बनाए 471 रन
04 / 07

पहली पारी में बनाए 471 रन

पहले यशस्वी जायसवाल और फिर शुभमन गिल और ऋषभ पंत की दमदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 471 रन बनाए। हालांकि, टीम इंडिया एक वक्त अच्छे पोजिशन में थी, लेकिन उन्होंने आखिरी 7 विकेट केवल 47 रन के भीतक गंवा दिए।

गिल और पंत की डबल सेंचुरी वाली साझेदारी
05 / 07

गिल और पंत की डबल सेंचुरी वाली साझेदारी

शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) ने 5 वें विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी की। इन दोनों की बल्लेबाजी का ही नतीजा था कि टीम इंडिया, इंग्लैंड की मुश्किल गेंदबाजी लाइनअप के सामने 471 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई।

148 साल में पहली बार हुआ ऐसा
06 / 07

148 साल में पहली बार हुआ ऐसा

इस मैच की बात करें तो बतौर कप्तान शुभमन गिल और बतौर उप-कप्तान ऋषभ पंत के लिए यह पहला मैच था। 148 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कप्तान और उप-कप्तान ने अपने डेब्यू मैच में शतकीय पारी खेली।

गिल और पंत का शतक
07 / 07

गिल और पंत का शतक

इस मुकाबले में गिल ने 147 जबकि पंत ने 134 रन की पारी खेली। पंत का यह टेस्ट करियर में 7वां जबकि गिल का छठा शतक है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited