रोहित शर्मा की जगह ODI कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का पहला बयान आया

Shubman Gill Statement As New ODI Captain Of India: भारतीय क्रिकेट टीम का नया वनडे कप्तान (India ODI Captain) बनने के बाद युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल पहली बार मीडिया से मुखातिब होने सामने आए। भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट (IND vs WI 2nd Test) से पहले भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में जब वो पत्रकारों से बातचीत करने पहुंचे तो उन पर सवालों की बौछार हो गई। इसमें अधिकतर सवाल उनकी नई जिम्मेदारी से जुड़े थे, यानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह उनको नया वनडे कप्तान बनाया जाना। शुभमन गिल ने रोहित शर्मा की जगह नया वनडे कप्तान बनने को लेकर खुलकर अपनी बात सामने रखी है।

नया भारतीय वनडे कप्तान
01 / 08
Image Credit : AP

नया भारतीय वनडे कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट से पहले मीडिया से बातचीत करने आए तो मुख्य मुद्दा टेस्ट मैच नहीं, बल्कि उनको नया वनडे कप्तान नियुक्त किया जाना बन गया। रोहित की जगह वनडे कप्तानी मिलने पर उन्होंने क्या कुछ कहा, यहां आगे जानिए।

डबल कप्तान के रूप में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस
02 / 08
Image Credit : X

डबल कप्तान के रूप में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस

शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड में खूब चमके और अब वो भारतीय वनडे टीम के भी नए कप्तान हैं। भारतीय क्रिकेट में दो फॉर्मेट में कप्तानी मिलने के बाद पहली बार शुभमन गिल डबल कप्तान के रूप में मीडिया से मुखातिब होने पहुंचे।

वनडे कप्तानी को लेकर बड़ी बात कह दी
03 / 08
Image Credit : X/BrindaGhosh

वनडे कप्तानी को लेकर बड़ी बात कह दी

नए भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस एक टेस्ट कप्तान के रूप में कर रहे थे लेकिन जब उनसे वनडे कप्तानी पर सवाल हुआ तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए और सबसे शुरुआती बात जो उन्होंने कही वो हैरान करने वाली रही। उन्होंने कहा कि वनडे कप्तान बनाए जाने के फैसले के बारे में उनको घोषणा से थोड़ा पहले ही पता चल चुका था।

नए वनडे कप्तान बनने पर और क्या कहा
04 / 08
Image Credit : AP

नए वनडे कप्तान बनने पर और क्या कहा

शुभमन गिल ने भारतीय वनडे कप्तान नियुक्त होने के सवाल पर आगे कहा- मैं बहुत उत्साहित हूं कि इस फॉर्मेट में भी अपने देश का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा। मैं भविष्य की ओर देख रहा हूं और ज्यादा से ज्यादा वर्तमान में रहने की कोशिश भी कर रहा हूं।

ऑस्ट्रेलिया में अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा
05 / 08
Image Credit : AP

ऑस्ट्रेलिया में अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा

इंग्लैंड के दौरे से पहले जब शुभमन गिल को अचानक टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था, तब वहां जाकर उन्होंने ना सिर्फ सर्वाधिक रन बनाए बल्कि उनकी कप्तानी में टीम ने भी पहली बार में जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया। अब वनडे कप्तानी मिलने के बाद उनका पहली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है, इस पर गिल ने कहा- मैं आगामी वनडे सीरीज (भारत-ऑस्ट्रेलिया) में अपना बेस्ट दूंगा।

मैं सारे फॉर्मेट खेलना चाहता हूं
06 / 08
Image Credit : AP

मैं सारे फॉर्मेट खेलना चाहता हूं

इस दौरान मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने अपनी इच्छा भी जाहिर कर दी। उन्होंने कहा- जब आप लगातार खेल रहे होते हैं तब मेरी कुछ उम्मीदें होती हैं जो चुनौती में तब्दील हो जाती हैं। मैं सभी फॉर्मेट खेलना चाहता हूं और सभी में सफल होना चाहता हूं।

हर फॉर्मेट में कप्तानी अलग है
07 / 08
Image Credit : AP

हर फॉर्मेट में कप्तानी अलग है

शुभमन गिल ने आगे कहा- क्रिकेट के हर प्रारूप में कप्तानी अलग प्रकार की होती है। अन्य प्रारूपों के 2-3 घंटे अच्छे क्रिकेट की तुलना में जब आप टेस्ट मैच खेलते हैं तो आपको 5 दिन तक अच्छा क्रिकेट खेलना होता है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
08 / 08
Image Credit : AP

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited