ये क्या कर दिया जनाब... करोड़पति बने और बना दिया T20 का सबसे खराब वर्ल्ड रिकॉर्ड

Fazalhaq Farooqi Registers Unwanted T20 World Record: राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 में अंतिम मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुआ जहां उन्होंने जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई ली। ये राजस्थान का सीजन में आखिरी मुकाबला था। इस सीजन में राजस्थान ने बेशक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन वैभव सूर्यवंशी से लेकर यशस्वी जायसवाल के निरंतर प्रदर्शन तक, कई ऐसी चीजें रहीं और याद की जाएंगी। लेकिन एक चीज ऐसी है जिसे जितनी जल्दी भुलाया जा सके उतना अच्छा होगा और वो है उनकी टीम के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी द्वारा बनाया गया एक अनचाहा व शर्मनाक टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड।

फजलहक फारुकी ने हद कर दी
01 / 07

फजलहक फारुकी ने हद कर दी

जब भी कोई खिलाड़ी आईपीएल जैसे मंच पर खेलने उतरता है तो वो कुछ बड़ा करके दिखाना चाहता है क्योंकि उसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देती है। लेकिन अफगानी पेसर फारुकी ने तो कुछ ऐसा कर दिया है कि अब शायद अफगानिस्तान की टीम भी उनको शामिल करने से हिचकने लगेगी।

राजस्थान रॉयल्स का अंतिम मैच
02 / 07

राजस्थान रॉयल्स का अंतिम मैच

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अपना अंतिम मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला और इस मैच में उन्होंने 6 विकेट से बेमिसाल जीत दर्ज करते हुए सीजन को अलविदा कहा।

आखिरी मैच में राजस्थान के दो गेंदबाज चमके
03 / 07

आखिरी मैच में राजस्थान के दो गेंदबाज चमके

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस मैच में सबसे पहले गेंदबाजों में युद्धवीर सिंह और आकाश मधवाल चमके। दोनों ने 3-3 विकेट लिए और चेन्नई को 200 पार नहीं जाने दिया। चेन्नई की टीम 8 विकेट पर 187 रन पर ही अटक गई।

बल्लेबाजों में वैभव यशस्वी और संजू का कमाल
04 / 07

बल्लेबाजों में वैभव, यशस्वी और संजू का कमाल

जब अपनी बल्लेबाजी की बारी आई तो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी ने 36, वैभव ने 57, संजू ने 41 और अंत में ध्रुव जुरेल ने 31 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स को 17.1 ओवर में चार विकेट से जीत दिल दी।

एक दाग लग गया
05 / 07

एक दाग लग गया

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए सब कुछ अच्छा हुआ लेकिन फिर भी उनके एक खिलाड़ी ने जाते-जाते एक अनोखा व शर्मनाक टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। अफगानी पेसर फजलहक फारुकी ने वो किया जो टी20 क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं दिखा।

ये है फारुकी का हैरानी भरा रिकॉर्ड
06 / 07

ये है फारुकी का हैरानी भरा रिकॉर्ड

फजलहक फारुकी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 5 मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 210 रन लुटाए और हैरानी की बात है कि 1 भी विकेट नहीं लिया। ये टी20 क्रिकेट इतिहास में किसी भी टूर्नामेंट में किसी गेंदबाज द्वारा बिना विकेट लिए सबसे ज्यादा रन लुटाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

कितने में बिके थे फजलहक
07 / 07

कितने में बिके थे फजलहक

फजलहक फारुकी ने आईपीएल नीलामी में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये निर्धारित किया था। उनके प्रदर्शन वाले खिलाड़ी के लिए ये रकम ज्यादा थी लेकिन राजस्थान ने काफी उम्मीदों और उनके कुछ पुराने आंकड़े देखते हुए उन पर 2 करोड़ लुटाने का फैसला ले लिया। अब फ्रेंचाइजी को लग रहा होगा कि उन्होंने वाकई ये रकम लुटा दी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited