फखर जमां ने खोला भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में खेली गई मैच जिताऊ पारी का राज

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम भिड़ने वाली है। यह मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। जब पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था तो भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के हीरे रहे थे फखर जमां जिन्होंने शतकीय पारी खेली थी। अब उन्होंने उस मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

फखर जमां ने खोला चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का राज
01 / 06

फखर जमां ने खोला चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का राज

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी उठाई थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 180 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था और इसकी बुनियाद रखी थी फखर जमां की बल्लेबाजी ने, अब उन्होंने उस मैच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

जीत के हीरो थे फखर जमां
02 / 06

जीत के हीरो थे फखर जमां

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल मैच में जीत के हीरो थे फखर जमां। उन्होंने 106 गेंद में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 114 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। इस पारी के दम पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

उस पारी को लेकर फखर जमां ने खोला राज
03 / 06

उस पारी को लेकर फखर जमां ने खोला राज

अब उस ऐतिहासिक पारी को लेकर फखर जमां ने एक बड़ा राज खोला है। उन्होंने कहा कि वह उस अहम मुकाबले से पहले स्वस्थ नहीं थे। उन्होंने इसके बार में टीम के कोच मिकी ऑर्थर से बात की और बताया कि वह मैच नहीं खेल पाएंगे।

कोच ने जबरदस्ती किया टीम में शामिल
04 / 06

कोच ने जबरदस्ती किया टीम में शामिल

फखर जमां ने कहा कि उनके मना करने के बावजूद उन्हें जबरदस्ती टीम में शामिल किया गया। मिकी ऑर्थर ने उनसे कहा कि बेशक तुम शून्य पर आउट हो जाना लेकिन बल्लेबाजी करने के लिए तुम्हें जाना होगा।

एक रात पहले नहीं आई थी नींद
05 / 06

एक रात पहले नहीं आई थी नींद

फखर जमां ने यह भी कहा कि उस मैच से एक रात पहले उन्हें नींद भी नहीं आई थी। उन्होंने कहा कि अब उन्हें लगता है कि कोच ने उनके साथ जबरदस्ती कर अच्छा किया था।

180 रन से हारा था भारत
06 / 06

180 रन से हारा था भारत

फखर जमां की दमदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने पहले 338 रन बनाए और बाद में मोहम्मद आमिर और हसन अली की गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को केवल 158 रन पर ढेर कर मुकाबला 180 रन से जीत लिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited