भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की मजबूत प्लेइंग-11

England Playing 11 Against India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज लीड्स में 20 जून को होने जा रहा है। खिलाड़ियों की चोट से परेशान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम की नजर सीरीज में गैरअनुभवी टीम इंडिया के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने पर है। ऐसे में आइए जानते हैं स्टोक्स किन खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया से दो-दो हाथ करने लीड्स के मैदान पर उतरेंगे।

क्रॉली और डकेट करेंगे पारी की शुरुआत
01 / 06

क्रॉली और डकेट करेंगे पारी की शुरुआत

​इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ पारी की शुरुआत का जिम्मा एक बार फिर जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी पर होगा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ओली पोप होंगे। टीम में जैकब बैथेल को भी जगह मिली है जो रिजर्व विकेटकीपर हैं। वो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि उन्हें प्लेइंग-11 में शायद ही मौका मिले।

मिडिल ऑर्डर संभालेंगे रूट और ब्रूक
02 / 06

मिडिल ऑर्डर संभालेंगे रूट और ब्रूक​

​इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर का जिम्मा जो रूट और हैरी ब्रूक संभालेंगे। रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन ब्रूक फॉर्म से जूझ रहे हैं। लेकिन टेस्ट टीम में दोनों की जगह पक्की है। रूट नंबर चार और ब्रूक पांच पर मोर्चा संभालेंगे।​

लोअर ऑर्डर संभालेंगे स्टोक्स और स्मिथ
03 / 06

लोअर ऑर्डर संभालेंगे स्टोक्स और स्मिथ

​टीम के लोअर बैटिंग ऑर्डर को जिम्मा कप्तान बेन स्टोक्स और विकेटकीपर जैमी स्मिथ संभालेंगे। दोनों को निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर बल्लेबाजी करके रन बनाने में महारथ हासिल है।

वोक्स संभालेंगे गेंदबाजी की कमान
04 / 06

वोक्स संभालेंगे गेंदबाजी की कमान

​इंग्लिश गेंदबाजों के चोटिल होने की वजह से तेज गेंदबाजी का मोर्चा क्रिस वोक्स संभालंगे। उनका साथ देने के लिए सैम कुक, जोश टंग होंगे। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा शोएब बशीर संभालेंगे। उनका साथ जो रूट देंगे। जरूरत पड़ी तो तेज गेंदबाजों का साथ कप्तान स्टोक्स भी देते नजर आ सकते हैं।​

लीड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
05 / 06

लीड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान),जैमी स्मिथ (विकेट कीपर),जैकब बेथेल(विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स(ऑलराउंडर), सैम कुक(तेज गेंदबाज), जैमी ओवरटन(ऑलराउंडर), क्रिस वोक्स(तेज गेंदबाज), जोश टंग(फास्ट-मीडियम),शोएब बशीर(स्पिनर)।

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11
06 / 06

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स(कप्तान), जैमी स्मिथ(विकेटकीपर),सैम कुक, जोश टंग,क्रिस वोक्स, शोएब बशीर।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited