अबकी बार 90 पार, नीरज चोपड़ा के करियर के 5 बेस्ट थ्रो
Neeraj Chopra Career best throw: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारत के स्टार भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। 27 वर्षीय नीरज 90 मीटर के बैरियर को करियर में पहली बार पार करने में सफल रहे। बावजूद इसके उन्हें दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। जर्मनी के जुलियन वेबर ने अपने अंतिम प्रयास में 91.06 मीटर दूर भाला फेंककर नीरज से पहला स्थान छीन लिया। अंत तक नीरज पहले पायदान पर रहे और स्पर्धा के आखिरी थ्रो ने नीरज की खुशी को फीका कर दिया। आइए जानते हैं नीरज चोपड़ा के अबतक के कौन से हैं पांच बेस्ट थ्रो।

पहला-90.23 मीट
नीरज चोपड़ा ने रविवार 16 मई, 2025 को अपने तीसरे प्रयास में भाला 90.23 मीटर दूर फेंका। वो 90 मीटर से ज्यादा दूरी तर भाला फेंकने वाले दुनिया के 25वें और तीसरे एशियाई एथलीट बने। नीरज से पहले पाकिस्तान के अरशद नदीम(92.97) और चीनी ताइपे के चाओ सुन चेंग (91.36) ही ऐसा कर सके थे। ये नीरज का जैवलिन करियर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो है लेकिन ये भी उन्हें पहला स्थान स्पर्धा में नहीं दिला सका। उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

दूसरा-89.94 मीटर
नीरज चोपड़ा के जैवलिन करियर का दूसरा बेस्ट थ्रो 30 जून 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में आया था। नीरज तीन साल पहले 89.94 मीटर दूर भाला फेंकने में सफल रहे थे और मामूली अंतर से 90 मीटर के दायरे को पार करने से चूक गए थे। चार सेटीमीटर की दूरी को पार करने के लिए नीरज को तीन साल लंबा इंतजार करना पड़ा।

तीसरा-89.49 मीटर
नीरज चोपड़ा के करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो 22 अगस्त 2024 को लुसाने डायमंड लीग में देखने को मिला था। नीरज ने इस दिन 89.49 मीटर दूर भाला फेंका था।

चौथा-89.45 मीटर
नीरज के जैवलिन थ्रो करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ थ्रो पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल मुकाबले के दौरान आया था। 8 अगस्त, 2024 को नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर ओलंपिक खेले में लगातार दूसरा पदक अपने नाम किया था। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर नीरज का लगातार दो ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने का सपना तोड़ दिया था।

पांचवां-89.34 मीटर
नीरज चोपड़ा के करियर का पांचवां बेस्ट थ्रो भी पेरिस ओलंपिक के दौरान क्वालीफिकेशन राउंड में आया था। नीरज ने 6 अगस्त, 2024 को 89.34 मीटर दूर भाला फेंका था और फाइनल में अपनी जगह पहले स्थान पर रहते हुए पक्की की थी।

मानसून में दीवारों की दुश्मन बन जाती है सीलन, नोट करें बरसात में घर को सीलन से बचाने के आसान उपाय

रिलेशनशिप में इंटीमेसी कितना जरूरी? क्या रिश्ते को मजबूत बनाता है ये तरीका

Axiom-4 Launch : भर आईं शुभांशु शुक्ला के माता-पिता की आंखें, बेटे के अंतिरिक्ष में रवाना होने पर जश्न में डूबा पूरा लखनऊ, देखिए तस्वीरें

जो रूट ने महान सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड तोड़ा, अब तोड़ने वाले हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

दुनिया की 'सबसे लंबी सड़क' जिसपर अगर आप चढ़ गए तो 30 हजार किलोमीटर तक नहीं मिलेगा कोई 'मोड़'

'नमस्कार, प्यारे देशवासियों! यह भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है', ISS रवाना होते ही शुभांशु का खास संदेश

JioHotstar Total Users: जियोहॉटस्टार के यूजर्स की संख्या 30 करोड़ के पार, नेटफ्लिक्स की बराबरी के करीब

भ्रामरी प्राणायाम से करें दिन की शुरुआत, नींद की समस्या, तनाव से लेकर माइग्रेन तक में मिलेगी राहत

मुश्किल से भरा हुआ है ये साल..... करीना कपूर ने बहन करिश्मा कपूर के जन्मदिन पर किया बेहद इमोशनल पोस्ट

Axiom-4 Mission: 'हम 41 साल बाद अंतरिक्ष में पहुंचे हैं, मेरे कंधों पर भारतीय तिरंगा है'...स्पेसक्राफ्ट से शुभांशु शुक्ला का देशवासियों को संदेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited