IPL 2025 में जाते-जाते CSK को मिल गया ये मैच विनर

CSK Match Winner: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर निकल चुकी है। आईपीएल जब एक सप्ताह के लिए सस्पेंड हुआ तो चेन्नई सुपर किंग्स के 2 मुकाबले बाकी है। चेन्नई लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है। आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है। लेकिन जाते-जाते इस टीम को कुछ सॉलिड मैच विनर मिले गए।

हारे लेकिन मिल गया मैच विनर
01 / 07

हारे लेकिन मिल गया मैच विनर

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 12 मुकाबले में केवल 3 मुकाबला जीत पाई है। चेन्नई इस सीजन पहली टीम बनी थी जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी, लेकिन इस टीम के लिए अच्छी बात यह है कि जाते-जाते इसे कई मैच विनर खिलाड़ी मिल गए जो अगले साल इस टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

डेवाल्ड ब्रेविस
02 / 07

डेवाल्ड ब्रेविस

डेवाल्ड ब्रेविस को चेन्नई ने गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल क्या किया टीम को मिडिल ऑर्डर में एक सॉलिड़ बल्लेबाज मिल गया। ब्रेविस ने 4 मैच में 31.50 की औसत से 126 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 52 रन था।

ब्रेविस की आईपीएल कीमत
03 / 07

ब्रेविस की आईपीएल कीमत

ब्रेविस को चेन्नई ने 2.2 करोड़ में खरीदा था। इससे पहले ब्रेविस मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन चेन्नई में उनके आने से उनकी मिडिल ऑर्डर की परेशानी खत्म हो गई है। आईपीएल के अगले सीजन में सीएसके को इसका फायदा जरूर मिलेगा।

उर्विल पटेल
04 / 07

उर्विल पटेल

भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने कोलकाता के खिलाफ पिछले मुकाबले में अपने डेब्यू किया था। डेब्यू पर ही उर्विल ने 11 गेंद में 31 रन की तूफानी पारी खेली। पटेल न केवल एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं बल्कि विकेटकीपर भी हैं जो आने वाले समय में धोनी की जगह ले सकते हैं।

आयुष म्हात्रे
05 / 07

आयुष म्हात्रे

महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को रुतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया था। 17 साल के आयुष ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसको देखते हुए चेन्नई की ओपनिंग की समस्या खत्म हो गई है। आयुष ने 32.60 की औसत से 163 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 94 रन है।

वंश बेदी का रिप्लेसमेंट
06 / 07

वंश बेदी का रिप्लेसमेंट

उर्विल पटेल को वंश बेदी के रिप्लेसमेंट के तौर पर 30 लाख की कीमत में चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल किया था। पहले ही मुकाबले में उन्होंने साबित किया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं।

नूर अहमद
07 / 07

नूर अहमद

नूर अहमद आईपीएल 2025 में पहली बार इस टीम से जुड़े थे। वह इस टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 12 मैच में 8 की इकोनॉमी से 20 विकेट चटकाए हैं। चेन्नई की पिच को देखते हुए नूर इस टीम के लिए आने वाले सालों में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited