CSK सहित सभी IPL टीमों ने दिया धोखा, अब ठाकुर साहब ने मैदान पर दिया करारा जवाब
IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी में कई ऐसे चीजें देखने को मिली थी जिन पर किसी को भरोसा नहीं हुआ। इनमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाले फैसले चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से हुए जिन्होंने अपने कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। इनमें एक ऐसा अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर भी था जिसका साथ ना सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ने छोड़ा, बल्कि किसी और टीम ने भी नीलामी में उसको नहीं खरीदा। अब इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में ऐसा प्रदर्शन दिया जिसने सबको करारा जवाब दिया है।

धोखा और करारा जवाब
इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा हटाए जाने के बाद किसी अन्य टीम ने भी भारत के एक अनुभवी ऑलराउंडर पर हाथ नहीं रखा। अब इस ऑलराउंडर ने किस तरह सबको जवाब दिया है, यहां हम जानेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स के अजीब फैसले
पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी और नीलामी के दौरान कई चौंकाने वाले फैसले लिए थे। इनमें अपने कई सफल व स्टार खिलाड़ियों का साथ छोड़ना जैसे फैसले शामिल रहे। शायद यही वजह है कि अब उनकी टीम सबसे कमजोर टीमों में से एक नजर आ रही है।

शार्दुल ठाकुर को भी किया था रिलीज
गौरतलब है कि जब चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी से पहले अपने जिन 20 खिलाड़ियों को टीम से अलग कर दिया था, उनमें एक नाम भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का भी था। इस अनुभवी ऑलराउंडर में काफी क्रिकेट बाकी है और वो उसने रणजी ट्रॉफी में करके दिखा दिया है।

मेघालय के खिलाफ बने स्टार और हैट्रिक भी ली
मुंबई के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने अपने प्रदर्शन से सभी आईपीएल टीमों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने मुंबई-मेघालय रणजी ट्रॉफी मैच में 84 रनों की पारी खेली और साथ ही दोनों पारियों में 4-4 विकेट लेकर सबका दिल जीत लिया, इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली। मुंबई ने ये मैच पारी और 456 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीता और शार्दुल ठाकुर मैन ऑफ द मैच रहे।

पिछले मैच में भी किया था कमाल
यही नहीं, रणजी ट्रॉफी के पिछले मैच में जहां जम्मू-कश्मीर की टीम ने 42 बार की चैंपियन मुंबई को शिकस्त देकर सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया था। उस मैच में भी मुंबई की तरफ से सिर्फ शार्दुल ही चमके थे। उन्होंने एक पारी में 51 रन और दूसरी पारी में 119 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा 2 विकेट भी लिए थे। इस मैच में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर जैसे कई भारतीय दिग्गज खेल रहे थे और कोई कुछ नहीं कर सका था।

कितनी है शार्दुल की उम्र और कैसे हैं आंकड़े
शार्दुल ठाकुर की उम्र अभी सिर्फ 33 साल है और उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों में 31 विकेट और 331 रन, 47 वनडे में 329 रन और 65 विकेट, 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 33 विकेट के अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 90 मैचों में 287 विकेट और 2368 रन। जबकि घरेलू टी20 व लीग टी20 क्रिकेट मिलाकर वो 441 रन बना चुके हैं और 189 विकेट भी ले चुके हैं।

प्रभसिमरन सिंह ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी

Bael: भारत के किस राज्य में होता है सबसे ज्यादा बेल? ये 5 राज्य करते हैं 99% उत्पादन

IPL 2025 में मोहम्मद शमी का खास रिकॉर्ड, बने युनिक गेंदबाज

Lucknow-Kanpur Expressway: गले मिलने को तैयार मैनचेस्टर-राजधानी, खुलने वाला है 63KM लंबा एक्सप्रेसवे; 120 की रफ्तार भागेंगी गाड़ियां

चीनी के नुकसान से बचने के लिए ले रहे हैं आर्टिफिशियल स्वीटनर, शरीर को बीमारियों का घर बना देगी ये गलती

'भारत को निर्णायक बदला लेने से कोई नहीं रोक सकता'; हिमंत बिस्वा सरमा ने बिलावल को फटकारा

Rajasthan में टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग, जिंदा जल गए 3 लोग, 2 अंदर फंसे

तमिलनाडु और नागपुर की विस्फोटक फैक्ट्रियों में जबरदस्त धमाके, 3 महिलाओं की मौत; नोएडा में बॉयलर फटने से 20 घायल

EPFO Recruitment Drive: ईपीएफओ ने किया 15वें रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

IPL Ank Talika 2025, Points Table: पंजाब और कोलकाता के बीच बारिश के कारण मैच रद्द, अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited