ये है विराट का जलवा, ऑस्ट्रेलिया में ODI सीरीज में बिक चुके हैं इतने टिकट

Ind vs Aus: विराट और रोहित ने भले ही 3 में से क्रिकेट के दो फॉर्मेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन फैंस के बीच उनकी दीवानगी जरा भी कम नहीं हुई है। भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टिकटों को लेकर जो ऐलान किया है, उसको देखने के बाद साबित हो गया कि देश हो या विदेश रोहित-विराट की एक झलक पाने का जज्बा जरा भी कम नहीं हुआ है। चलिए जानते हैं कि आखिर अब तक कितनी टिकटें बिक चुकी है?

गजब का क्रेज
01 / 07
Image Credit : BCCI

गजब का क्रेज

देश ही नहीं विदेश में भी विराट कोहली का जलवा है। इस बात का प्रमाण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दे दिया है। दरअसल भारत जल्द ही ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाला है। इस दौरे में टीम इंडिया व्हाइट बॉल के 8 मैच खेलेगी। इसमें से 3 मैच वनडे और 5 मैच टी20 के होने वाले हैं। ऐसे में विराट की एक झलक पाने के लिए फैंस के बीच गजब का क्रेज देखा जा रहा है। (साभार-BCCI)

7 महीने बाद RO-KO की वापसी
02 / 07
Image Credit : BCCI

7 महीने बाद RO-KO की वापसी

व्हाइट बॉल क्रिकेट में विराट-रोहित को देखने के लिए फैंस बेताब हैं। दोनों 7 महीने से मैदान से दूर हैं। दोनों ने अपना आखिरी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के तौर पर खेला था और अब 19 अक्टूबर को पहले वनडे में वे वापसी करेंगे। (साभार-BCCI X)

विराट की एक झलक पाने के लिए पागल
03 / 07
Image Credit : BCCI

विराट की एक झलक पाने के लिए पागल

ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट को खूब पसंद किया जाता है और फैंस विराट को देखने का मौका किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहते। इस स्टार खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए फैंस इस कदर टूट पड़े हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पसीने छूट गए हैं। (साभार-BCCI X)

खत्म हो गए हैं टिकट
04 / 07
Image Credit : BCCI

खत्म हो गए हैं टिकट

दौरा शुरू होने में अभी कुछ वक्त बचा है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टिकट को लेकर हाथ खड़े कर दिए। सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐलान किया कि टिकट खत्म हो चुके हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार सिडनी और मनुका ओवल के टिकट को पहले ही खत्म हो चुके हैं। (साभार-CA)

हो सकता है आखिरी सीरीज
05 / 07
Image Credit : BCCI

हो सकता है आखिरी सीरीज

रिपोर्ट की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि यह वनडे क्रिकेट के इन दो स्टार खिलाड़ियों का आखिरी वनडे सीरीज हो सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों को सिडनी में सम्मानित करने की योजना भी बनाई है। ऐसे में फैंस इसे आखिरी मौके की तरह ले रहे हैं और टिकट पर टूट पड़े हैं। (साभार-BCCI X)

अब तक बिके इतने टिकट
06 / 07
Image Credit : BCCI

अब तक बिके इतने टिकट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मानें तो 8 मैच के लिए अब तक कुल 175,000 टिकट बिक चुके हैं।आठ मैचों की सीरीज में केवल 30,000 से अधिक टिकट ही अब बचे हैं। ये टिकट केवल 13 दिन के भीतर बिके हैं। इससे इस सीरीज और भारत-ऑस्ट्रेलिया की राइवलरी का अंदाजा लगा सकते हैं। (साभार-MCG)

विराट पारी की गवाह MCG
07 / 07
Image Credit : BCCI

विराट पारी की गवाह MCG

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड विराट कोहली की ऐतिहासिक पारी का गवाह रही है। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट ने 82 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। जो फैंस उनकी इस पारी को देख चुके हैं वह विराट को खेलते देखना मिस नहीं करना चाहते। (साभार-BCCI X)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited