चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सहवाग ने चुने टॉप 5 ODI बल्लेबाज, कोई और सचिन से ऊपर
Virender Sehwag Picks Top 5 ODI Batsman Of All-Time: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से ठीक पहले पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपने एक बयान से चर्चा में आ गए हैं। वीरू के नाम से मशहूर इस पूर्व दिग्गज ने वनडे क्रिकेट के ऑल-टाइम बेस्ट 5 बल्लेबाजों को चुना है। सहवाग की इस टॉप-5 लिस्ट में कुछ नाम तो सही नजर आ रहे हैं लेकिन एक चौंकाने वाली बात भी है कि सचिन तेंदुलकर के नाम की जहां उम्मीद की गई थी, वो उस स्थान पर नहीं रखे गए हैं। क्या कहा है सहवाग ने और कौन हैं उनके टॉप-5 वनडे बल्लेबाज, आइए जान लेते हैं।

वीरू के टॉप-5 बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ओपनर्स में शुमार रहे नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बताया है कि उनकी नजर में कौन है वनडे क्रिकेट में अब तक सर्वश्रेष्ठ 5 बल्लेबाज। इस लिस्ट में उन्होंने चौंकाने वाली बात सामने रखी है।

सहवाग का नंबर.5 बल्लेबाज
चैंपियंस ट्रॉफी को नजर में रखते हुए वीरेंद्र सहवाग की टॉप 5 वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल। वीरू ने गेल को लेकर कहा कि वो महान बल्लेबाज व ओपनर था। जब 2002-03 में वो भारत आए थे और लगातार तीन शतक जड़े तब मैंने देखा था उनको तेज गेंदबाजी पर बैकफुट पर छक्के लगाते हुए।

वीरू का नंबर.4 बल्लेबाज
वीरू की इस टॉप 5 ODI बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथा नाम है दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का। सहवाग के मुताबिक वो एकमात्र खिलाड़ी था जो बैलेंस खोते हुए भी छक्के लगा सकता था। एबी एकमात्र बल्लेबाज रहे जिनका टेस्ट और वनडे दोनों में औसत 50 के पार था।

सहवाग का नंबर.3 बल्लेबाज
वीरेंद्र सहवाग की सूची में नंबर तीन पर हैं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक। सहवाग ने कहा- वो एशिया के बेस्ट बल्लेबाजों में था। वो चार नंबर पर बैटिंग करने आता था और पूरा मैच कंट्रोल करता था। मैंने उसी से सीखा कि मैच को अंत तक कैसे ले जाया जाए। वो संयमित स्थिति में भी मुस्कान के साथ खेलता था।

वीरेंद्र सहवाग का नंबर.2 बल्लेबाज
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर सहवाग ने अपनी इस लिस्ट में सभी को चौंकाते हुए दूसरे स्थान पर महान सचिन तेंदुलकर को रखा है। सभी को उम्मीद थी कि वो शीर्ष स्थान पर जगह हासिल करेंगे क्योंकि वीरू उनको अपना आदर्श मानते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सहवाग ने कहा- सबके पसंदीदा और मेरे रोल मॉडल, सचिन तेंदुलकर। उनके साथ मैदान पर उतरना किसी शेर के साथ जाना होता था।

वीरू का नंबर.1 बल्लेबाज
वीरेंद्र सहवाग ने टॉप पांच वनडे बल्लेबाजों की इस लिस्ट में शीर्ष स्थान पर विराट कोहली को रखा है। उन्होंने कहा- विराट नंबर.1 हैं। शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी आगे आएगा जिसे चेसमास्टर नाम दिया गया है। शुरुआत में वो ऐसा नहीं खेलता था जैसा उसने खुद को तराशा है। साल 2011-12 के बाद उसमें बड़ा बदलाव आया। उसकी फिटनेस और निरंतरता। उसने कई यादगार पारियां खेली हैं।

सचिन से ऊपर विराट क्यों
फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर जिस सचिन को दुनिया वनडे क्रिकेट का बादशाह मानती आई है, विराट को उससे ऊपर वीरू ने क्यों रखा। इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे विराट तीनों फॉर्मेट और आईपीएल भी खेलते रहे हैं। ऐसे में फिटनेस बरकरार रखना आसान नहीं। साथ ही उन्होंने सचिन के सर्वाधिक वनडे शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ा है।

छोटी-छोटी बातों पर ता है गुस्सा, सैकेंड्स में हो जाते हैं चिड़चिड़े तो शरीर में हो सकती है इस विटामिन की कमी

गरीबी की मोटी जंजीर तोड़कर बुलंदियों के शिखर पर पहुंचे ये टीवी सेलेब्स, खुद के दमपर खड़ा किया साम्राज्य

Throwback: 12 साल बड़ी पत्नी को एलिमनी देने पर इस एक्टर के छूट गए थे पसीने, कहा था-'मैं शाहरुख खान नहीं हूं...'

3 नए नियमों के साथ होगा IPL 2025 का आगाज

Top 7 TV Gossips: शिवांगी-हर्षद के नए शो में हुई GHKKPM एक्टर की एंट्री, 2022 में अलग हुए थे धनश्री और युजवेंद्र

KKR vs RCB Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

चीन को जवाब देने की तैयारी, अमेरिका बनाएगा छठवीं पीढ़ी का फाइटर प्लेन नाम होगा F-47, ट्रंप ने की घोषणा

पाकिस्तान को भारत ने लगाई लताड़, पड़ोसी देश में भगोड़े जाकिर नाइक को मिली 'शरण'; जानें सारा विवाद

UP Ka Mausam: यूपी में बिगड़ा मौसम का मिजाज, आज तेज झोंकेदार हवाओं के साथ होगी बारिश, बिजली गिरने का भी अलर्ट

IPL 2025 Opening Ceremony Live Streaming: आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान की हो सकती है सरप्राइज एंट्री, फ्री में ऐसे देखें लाइव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited