चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सहवाग ने चुने टॉप 5 ODI बल्लेबाज, कोई और सचिन से ऊपर

Virender Sehwag Picks Top 5 ODI Batsman Of All-Time: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से ठीक पहले पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपने एक बयान से चर्चा में आ गए हैं। वीरू के नाम से मशहूर इस पूर्व दिग्गज ने वनडे क्रिकेट के ऑल-टाइम बेस्ट 5 बल्लेबाजों को चुना है। सहवाग की इस टॉप-5 लिस्ट में कुछ नाम तो सही नजर आ रहे हैं लेकिन एक चौंकाने वाली बात भी है कि सचिन तेंदुलकर के नाम की जहां उम्मीद की गई थी, वो उस स्थान पर नहीं रखे गए हैं। क्या कहा है सहवाग ने और कौन हैं उनके टॉप-5 वनडे बल्लेबाज, आइए जान लेते हैं।

वीरू के टॉप-5 बल्लेबाज
01 / 07

वीरू के टॉप-5 बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ओपनर्स में शुमार रहे नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बताया है कि उनकी नजर में कौन है वनडे क्रिकेट में अब तक सर्वश्रेष्ठ 5 बल्लेबाज। इस लिस्ट में उन्होंने चौंकाने वाली बात सामने रखी है।

सहवाग का नंबर5 बल्लेबाज
02 / 07

सहवाग का नंबर.5 बल्लेबाज

चैंपियंस ट्रॉफी को नजर में रखते हुए वीरेंद्र सहवाग की टॉप 5 वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल। वीरू ने गेल को लेकर कहा कि वो महान बल्लेबाज व ओपनर था। जब 2002-03 में वो भारत आए थे और लगातार तीन शतक जड़े तब मैंने देखा था उनको तेज गेंदबाजी पर बैकफुट पर छक्के लगाते हुए।

वीरू का नंबर4 बल्लेबाज
03 / 07

वीरू का नंबर.4 बल्लेबाज

वीरू की इस टॉप 5 ODI बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथा नाम है दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का। सहवाग के मुताबिक वो एकमात्र खिलाड़ी था जो बैलेंस खोते हुए भी छक्के लगा सकता था। एबी एकमात्र बल्लेबाज रहे जिनका टेस्ट और वनडे दोनों में औसत 50 के पार था।

सहवाग का नंबर3 बल्लेबाज
04 / 07

सहवाग का नंबर.3 बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग की सूची में नंबर तीन पर हैं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक। सहवाग ने कहा- वो एशिया के बेस्ट बल्लेबाजों में था। वो चार नंबर पर बैटिंग करने आता था और पूरा मैच कंट्रोल करता था। मैंने उसी से सीखा कि मैच को अंत तक कैसे ले जाया जाए। वो संयमित स्थिति में भी मुस्कान के साथ खेलता था।

वीरेंद्र सहवाग का नंबर2 बल्लेबाज
05 / 07

वीरेंद्र सहवाग का नंबर.2 बल्लेबाज

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर सहवाग ने अपनी इस लिस्ट में सभी को चौंकाते हुए दूसरे स्थान पर महान सचिन तेंदुलकर को रखा है। सभी को उम्मीद थी कि वो शीर्ष स्थान पर जगह हासिल करेंगे क्योंकि वीरू उनको अपना आदर्श मानते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सहवाग ने कहा- सबके पसंदीदा और मेरे रोल मॉडल, सचिन तेंदुलकर। उनके साथ मैदान पर उतरना किसी शेर के साथ जाना होता था।

वीरू का नंबर1 बल्लेबाज
06 / 07

वीरू का नंबर.1 बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग ने टॉप पांच वनडे बल्लेबाजों की इस लिस्ट में शीर्ष स्थान पर विराट कोहली को रखा है। उन्होंने कहा- विराट नंबर.1 हैं। शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी आगे आएगा जिसे चेसमास्टर नाम दिया गया है। शुरुआत में वो ऐसा नहीं खेलता था जैसा उसने खुद को तराशा है। साल 2011-12 के बाद उसमें बड़ा बदलाव आया। उसकी फिटनेस और निरंतरता। उसने कई यादगार पारियां खेली हैं।

सचिन से ऊपर विराट क्यों
07 / 07

सचिन से ऊपर विराट क्यों

फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर जिस सचिन को दुनिया वनडे क्रिकेट का बादशाह मानती आई है, विराट को उससे ऊपर वीरू ने क्यों रखा। इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे विराट तीनों फॉर्मेट और आईपीएल भी खेलते रहे हैं। ऐसे में फिटनेस बरकरार रखना आसान नहीं। साथ ही उन्होंने सचिन के सर्वाधिक वनडे शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited