ChatGPT ने चुनी सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग-11, विदेशी खिलाड़ी को मिली कप्तानी

ChatGPT picks SRH Strong Playing-11 In IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पिछला सीजन काफी शानदार रहा था। रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर टीम खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी, लेकिन खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई थी। सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर चैम्पियन वाला स्क्वॉड तैयार कर लिया है। टीम में पुराने और नए खिलाड़ियों को मिलकर बेस्ट प्लेइंग-11 तैयार कर ली है। ChatGPT ने सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग-11 चुनी ली है। टीम की कमान विदेशी खिलाड़ी के हाथों में दी गई है।

आईपीएल 2024 में रहा था शानदार प्रदर्शन
01 / 05

आईपीएल 2024 में रहा था शानदार प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद का पिछला सीजन काफी शानदार रहा था। टीम को 14 लीग मुकाबले में से 8 मुकाबले में जीत मिली थी, जबकि 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबले का परिणाम नो रिजल्ट रहा था।

टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी टीम
02 / 05

टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी टीम

सनराइजर्स हैदराबाद ने पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया था। हैदराबाद 17 अंक और 0.414 नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर रही थी।

इन दोनों ने खेली थी विस्फोटक पारी
03 / 05

इन दोनों ने खेली थी विस्फोटक पारी

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने विस्फोटक पारी खेली थी। इन दोनों की तूफानी पारी एक बार फिर दिखने वाली है।

इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
04 / 05

इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस को कप्तान बनाया था। उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हीं की कप्तानी में एक बार फिर टीम उतरेगी।

ऐसी होगी हैदराबाद की प्लेइंग-11
05 / 05

ऐसी होगी हैदराबाद की प्लेइंग-11

ChatGPT ने सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग-11 चुनी ली है। टीम में पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी, अभिनव मनोहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर और एडम जम्पा शामिल हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited