इंग्लैंड दौरे की इंडिया-ए टीम से मिले टेस्ट स्क्वॉड के 4 संकेत

बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे पर दो अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलने जा रही इंडिया-ए टीम के 18 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया। टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो पिछली कुछ सीरीज में टेस्ट टीम के साथ जुड़े रहे हैं और टेस्ट डेब्यू का मौका भी मिल चुका है। आइए जानते हैं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम के ऐलान से पहले घोषित की इंडिया-ए टीम से क्या संकेत मिल रहे हैं।

रणजी में प्रदर्शन को वरीयता
01 / 05

रणजी में प्रदर्शन को वरीयता

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में उन खिलाड़ियों को वरीयता दी गई है जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के पिछले में शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर(863 रन), शार्दुल ठाकुर(35 विकेट), हर्ष दुबे(64 विकेट), अंशुल कंबोज(34 विकेट), तनुष कोटियान (314 रन और 23 विकेट) के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं।​

युवाओं को टेस्ट से पहले अभ्यास का मौका
02 / 05

​युवाओं को टेस्ट से पहले अभ्यास का मौका

यशस्वी जयसवाल,ध्रुव जुरेल,नीतीश कुमार रेड्डी,ईशान किशन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चयनकर्ता अभ्यास का मौका देना चाहते हैं। जिससे कि वहां की परिस्थितियों में उनके फॉर्म को परखा जा सके और सीरीज के लिए तैयारी का अतिरिक्त वक्त मिल सके। शुभमन गिल और साई सुदर्शन भी सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले से पहले इंडिया ए के साथ जुड़ जाएंगे।

तेज गेंदबाजों पर जताया भरोसा
03 / 05

तेज गेंदबाजों पर जताया भरोसा

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में 7 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज,खलील अहमद,तुषार देशपांडे को शामिल किया है। इसका सीधा सा मतलब है भारत टेस्ट टीम में तेज गेंदबाजों को वरीयता मिलेगी। इंग्लैंड में इन सात पेसर के प्रदर्शन पर कोच गंभीर की पैनी निगाह रहेगी। इन गेंदबाजों में से ही मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी का साथ देने वाले गेंदबाज चुने जाएंगे।

बांए हाथ के स्पिनर्स पर नजर
04 / 05

​बांए हाथ के स्पिनर्स पर नजर

इंडिया-ए की टीम में तीन स्पिनरों हर्ष दुबे (बांए हाथ), मानव सुथार(बांए हाथ) और तनुष कोटियान(दाहिने हाथ) को जगह दी गई है। ऐसे में चयनकर्ताओं की नजर रवींद्र जडेजा का विकल्प तलाश करने पर होगी।

ऐसी है इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम
05 / 05

ऐसी है इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited