बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम की ऐतिहासिक बल्लेबाजी, नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला
Mushfiqur Rahim World Record: श्रीलंकाई जमीन पर शुरू हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले दिन शुरूआती झटके लगने के बाद इतनी जोरदार वापसी की है, कि सब देखते रह गए। इसके सूत्रधार रहे बांग्लादेश के दो बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम और कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto)। इन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शतकीय पारियां खेलते हुए पूरा मैच पलट डाला और दिन का खेल खत्म होते-होते मेजबान श्रीलंकाई टीम बैकफुट पर आ गई थी। इसी दौरान अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

मुश्फिकुर का कमाल
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने एक बार फिर दिखा दिया कि अब भी उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है। इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल के मैदान पर हो रहे पहले टेस्ट मैच में एक नया इतिहास रचा है। आइए जानते हैं क्या है उनका नया रिकॉर्ड और कैसी रही उनकी पारी।

पलट गया गॉल टेस्ट मैच
मेजबान श्रीलंका और मेहमान बांग्लादेशी टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गॉल के मैदान पर शुरू हुआ और पहले दिन बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। लेकिन बांग्लादेश ने 45 रन के अंदर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे और वे मुश्किल में नजर आने लगे थे। इसके बाद दो बल्लेबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि दिन के अंत तक श्रीलंकाई गेंदबाज पसीना पोछते रहे और मैच पूरी तरह से पलट गया।

दो दिग्गज बल्लेबाजों की पार्टनरशिप
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने शुरुआती झटकों के बाद मोर्चा संभाला और दोनों ने शतक लगाते हुए श्रीलंका और उनके फैंस को हैरान-परेशान कर दिया। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 247 रनों की अटूट साझेदारी हुई जो दिन का खेल समाप्त होने तक बरकरार रही।

किसने कितने रन बनाए
इन दोनों बल्लेबाजों में सबसे पहले शान्तो ने 202 गेंदों में अपना टेस्ट शतक पूरा किया। वहीं, कुछ ही देर बाद मुश्फिकुर रहीम ने 176 गेंदों में शतक लगा दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान शान्तो 260 गेंदों में 136 रन बना चुके थे। जबकि मुश्फिकुर रहीम 186 गेंदों में 105 रन बनाकर खेल रहे थे।

मुश्फिकुर ने रचा इतिहास
इसी दौरान अपने 97वें टेस्ट मैच में करियर का 12वां टेस्ट शतक पूरा करने वाले बांग्लादेश के 38 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने एक बेहद खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इस खिलाड़ी ने वो कमाल किया जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा। आपको बताते हैं क्या है उनका रिकॉर्ड।

बस 3 दिन से चूक गए
इस मामले में दुनिया में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा हैं, जिन्होंने 38 वर्ष 42 दिन की उम्र में टेस्ट शतक लगाया था। यानी मुश्फिकुर सिर्फ 3 दिन के अंतर से उस्मान ख्वाजा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। हालांकि एशियाई क्रिकेट में मुश्फिकुर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और दुनिया में टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बनने का इतिहास रचा।

नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम अब टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 38 वर्ष 39 दिन की उम्र में ये शतक लगाया है। वो बांग्लादेश ही नहीं, एशियाई क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

हाउसबोट में बिताएं सुकून के पल, 6 दिन की है ट्रिप, जानें कितना होगा खर्चा

खेल के मैदान की वो जोड़ियां जो बीते कुछ सालों में टूट गई

PM Kisan yojana: डूब जाएंगे 2000 रुपये अगर नहीं किया ये काम! 20वीं किस्त आने से पहले निपटा लें

तारे गिनना और बॉनफायर का मजा एकसाथ, भारत की 5 बेस्ट कैंपिंग साइट्स

कमल से कंटकारी तक... शिवलिंग पर भूलकर भी नहीं चढ़ाने चाहिए ये 6 फूल, क्रोध में आ सकते हैं भोलेनाथ

मशहूर शेफ ने बताई चिकन दम बिरयानी बनाने की आसान सी रेसिपी, यहां से नोट कर लें Recipe

AIIMS BSc Paramedical Result 2025 OUT: जारी हो गया एम्स बीएससी पैरामेडिकल परीक्षा के परिणाम, 8273 छात्रों ने पाई सफलता

9 कैरेट गोल्ड पर अब लगेगी हॉलमार्क मुहर, सरकार ने बदली शुद्धता की पहचान

चिराग पासवान ने विपक्ष पर साधा निशाना, मतदाता सूची में हेरफेर के आरोपों को किया सिरे से खारिज

Prime Video में बार-बार आ रहे हैं Ads, इस तरह से फटाफट एक्टिवेट करें ऐड फ्री प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited