चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की सबसे मजबूत प्लेइंग 11, बाबर की बदलेगी जगह

​Pakistan National cricket team strongest playing XI ICC Champions trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल बज चुका है और सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान है और वे अपनी सरजमीं पर एक और खिताब जीतना चाहेंगे। पाकिस्तान की टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं इनमें से टीम की बेस्ट प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है आइए जानते हैं।


मोहम्मद रिजवान करेंगे कप्तानी
01 / 06

मोहम्मद रिजवान करेंगे कप्तानी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान को कप्तानी सौंपी है। रिजवान ने बाबर आजम से कमान ली है और वे टीम को अपनी लीडरशीप में पहला खिताब दिलाना चाहेंगे।

19 फरवरी को पहला मैच
02 / 06

19 फरवरी को पहला मैच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पहला मैच 19 फरवरी 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला है। ये टूर्नामेंट का पहला मुकाबला होगा और टीम इसे जीतना चाहेगी।

23 फरवरी को महामुकाबला
03 / 06

23 फरवरी को महामुकाबला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा मैच 23 फरवरी 2025 को खेला जाएगा। इसमें पाकिस्तान की टीम का मुकाबला भारत से होने वाला है। इस मैच का आयोजन दुबई में किया जाएगा।

बाबर आजम की बदलेगी पोजिशन
04 / 06

बाबर आजम की बदलेगी पोजिशन

बाबर आजम वैसे तो नंबर 3 पर खेलने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन सैम अयूब चोटिल हो गए हैं जिसके चलते बाबर आजम ओपनिंग कर रहे हैं। टीम के पास बेहतर विकल्प नहीं होने के चलते बाबर आजम की ये ही पोजिशन रह सकती है।

पाकिस्तान का स्क्वॉड
05 / 06

पाकिस्तान का स्क्वॉड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

पाकिस्तान की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
06 / 06

पाकिस्तान की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

फखर जमां,बाबर आजम,कामरान गुलाम,मोहम्मद रिज़वान (कप्तान, विकेटकीपर),सलमान अली आगा,तैय्यब ताहिर, ख़ुशदिल शाह,शाहीन शाह अफरीदी,नसीम शाह,हारिस रऊफ़,अबरार अहमद

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited