चैंपियंस ट्रॉफी में सचिन की सीख से भारत को हराने के फिराक में पाकिस्तान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025, 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी होम टीम को फेवरेट माना जा रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान जीतने के लिए कोई कसर नहीं रखना चाहता है। इसके लिए वह हर संभव कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में सचिन से प्रेरित होकर टीम एक बड़ा बदलाव कर सकती है।

एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान
01 / 09

एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ दोनों ग्रुप ए में है। पाकिस्तान 19 को न्यूजीलैंड के खिलाफ जबकि भारत 20 को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज करेगा।

कब भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
02 / 09

कब भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को होगा। इसी दिन भारत और डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने 2017 में भारत को हराकर ही पहली बार यह खिताब अपने नाम किया था।

भारत को हराने के लिए पाक का मास्टर प्लान
03 / 09

भारत को हराने के लिए पाक का मास्टर प्लान

पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में हॉट फेवरेट है और वह भारत को हराने के लिए वह हर कोशिश कर लेना चाहता है। इसी क्रम में ऐसी खबरें सामने आ रही है कि सैम अयूब के चोटिल होने के बाद पाकिस्तान की टीम सचिन से सबक लेते हुए ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकती है।

क्या है पाकिस्तान का मास्टर प्लान
04 / 09

क्या है पाकिस्तान का मास्टर प्लान

सैम अयूब के चोटिल होने के चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम बाबर आजम और फखर जमां के साथ पारी की शुरुआत कराने की तैयारी में है। फखर जमां जहां विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं तो वहीं बाबर आजम को एक खास रोल दिया जाएगा।

सेलेक्टर ने बाबर को दिया सचिन का उदाहरण
05 / 09

सेलेक्टर ने बाबर को दिया सचिन का उदाहरण

रिपोर्ट की मानें तो सैम अयूब के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद सेलेक्टर ने बाबर आजम को इस बारे में बता दिया है। इसके लिए सेलेक्टर ने उन्हें सचिन तेंदुलकर का उदाहरण भी दिया। सचिन भी पहले ओपनिंग नहीं करते थे।

सचिन ने 69 पारी के बाद बदली थी पोजिशन
06 / 09

सचिन ने 69 पारी के बाद बदली थी पोजिशन

सचिन ने वनडे करियर की शुरुआत बतौर ओपनर नहीं की थी। उन्होंने 69 पारी के बाद बैटिंग पोजिशन में बदलाव किया था और ओपनिंग करना शुरू किया था। उसके बाद सचिन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पीसीबी, बाबर से भी इसी तरह के रोल चाहती है।

1994 में की थी पहली बार ओपनिंग
07 / 09

1994 में की थी पहली बार ओपनिंग

सचिन तेंदुलकर ने पहली बार 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ओपनिंग की थी। उस मैच में उन्होंने 49 गेंद में 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उसके बाद सचिन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सेलेक्टर ने जताया भरोसा
08 / 09

सेलेक्टर ने जताया भरोसा

रिपोर्ट की मानें तो सेलेक्टर ने बाबर से कहा है कि जो काम सचिन ने बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए सालों तक किया है वही बाबर आजम पाकिस्तान के लिए भी कर सकते हैं। बाबर की तकनीक भी इसकी इजाजत देता है। अगर पाकिस्तान का यह कदम सटीक बैठा तो चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उसकी उम्मीदों को तगड़ा बूस्ट मिलेगा।

बाबर टी20 में कर चुके ओपनिंग
09 / 09

बाबर टी20 में कर चुके ओपनिंग

बाबर आजम पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में ओपनिंग कर चुके हैं। इतना ही नहीं हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में भी उन्होंने शान मसूद के साथ ओपनिंग की थी। सारी चर्चा वहीं से शुरू हुई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited