इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ये खिलाड़ी बना सूर्या का सेनापति

Axar Patel Team India New Vice Captain: बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम में मोहम्मद शमी 14 महीने बाद वापसी करने में सफल रहे हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल की भी टी20 टीम में वापसी हुई है। युवा ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा को एक बार फिर टी20 टीम में मौका दिया गया गया है। सबसे बड़ा बदलाव टीम के उपकप्तान के रूप में हुआ है। सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में नया सेनापति मिला है।

अक्षर पटेल बने उपकप्तान
01 / 05

अक्षर पटेल बने उपकप्तान

स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम इंडिया का नया उपकप्तान नियुक्त किया गया है। पिता बनने के बाद अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है।

विश्व कप विजेता टीम में थे शामिल
02 / 05

विश्व कप विजेता टीम में थे शामिल

वेस्टइंडीज-अमेरिकी की मेजबानी में जुलाई 2024 को टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के अक्षर पटेल सदस्य रहे थे। उसके बाद से वो लगातार टीम में बने हुए हैं।

10 साल बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी
03 / 05

10 साल बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी

साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल को 10 साल बाद बड़ी जिम्मेदारी टीम में मिली है। मौजूदा टीम के वो सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। इसलिए उन्हें टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

ऐसा रहा है अक्षर का टी20 करियर
04 / 05

ऐसा रहा है अक्षर का टी20 करियर

2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 करियर की शुरुआत करने वाले अक्षर पटेल ने 10 साल लंबे करियर में 66 मैच खेले हैं जिसमें बल्लेबाजी में उन्होंने 40 पारियों में 19.92 के औसत और 142.28 के स्ट्राइक रेट से 498 रन बनाने के अलावा इतने मैच की 64 पारियों में 22.64 के औसत से 65 विकेट अपने नाम किए हैं। 9 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। टी20 में वो केवल एक अर्धशतक जड़ सके हैं।और पढ़ें

टी20 सीरीज के लिए ऐसी है टीम
05 / 05

टी20 सीरीज के लिए ऐसी है टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited