श्रीलंका के 21 वर्षीय खिलाड़ी के आगे टीम इंडिया ने टेक घुटने
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज की शुरुआत पहले वनडे के टाई होने के साथ हुई थी। लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने मेहमान टीम इंडिया को कोई मौका नहीं दिया और 27 साल लंबा अंतराल के बाद भारतीय टीम को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराने में सफल हुआ। श्रीलंका की जीत का सेहरा युवा दुनिथ वेललागे के सिर पर सजा।

दुनिथ वेललागे बने दीवार
श्रीलंकाई टीम की इस यादगार जीत में 21 साल के दुनिथ वेललागे का योगदान सबसे अहम रहा। वेललागे टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। वो टीम इंडिया और जीत के बीच दीवार बनकर खड़े हो गए।

बल्लेबाजी में मचाया धमाल
वेललागे ने सीरीज में 67*, 39 और 2 रन की पारियां खेलीं। उन्होंने सीरीज में 54 के औसत से 108 रन बनाए। वेललागे सीरीज में तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रोहित शर्मा(157) और अविष्का फर्नांडो(137) के बाद रहे। उन्होंने पहले मैच में श्रीलंका को अकेले दम पर 8 विकेट पर 230 रन तक 67 रन की नाबाद पारी की बदौलत पहुंचाया था।

फिरकी का भी चलाया जादू
दुनिथ वेललागे ने अपनी फिरकी का जादू भी सीरीज में दिखाया। पहले वनडे में उन्होंने 39 रन देकर 2 विकेट लिए थे। दूसरे मुकाबले में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन तीसरे वनडे में 5.1 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के विकेट लेकर भारत की सीरीज में हार तय कर दी।

चुने गए प्लेयर ऑफ द सीरीज
दुनिथ वेललागे के सिर पर भारत के खिलाफ 27 साल बाद श्रीलंका की पहली वनडे सीरीज जीत का सेहरा सजा। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए चुना गया। 108 रन बनाने के साथ-साथ वेललागे ने 7 विकेट भी अपने नाम सीरीज में किए।

टीम इंडिया ने वेललागे के सामने टेके घुटने
भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही दुनिथ वेललागे के खिलाफ पूरी सीरीज में असहाय नजर आए। पिच पर बल्ले के साथ जब उन्होंने पैर जमाए तो मनचाही जगह रन बनाए। और जब गेंद हाथ में थामी तो विराट और रोहित जैसे बल्लेबाजों को भी फिरकी के बल पर पिच पर नचा डाला।

अमिताभ बच्चन के जलसा से शाहरुख के मन्नत तक.. घरों के ऐसे शानदार नाम रखते हैं बॉलीवुड सेलेब्स, रेखा-आलिया के महलों के नाम हैं इतने खास

IPL में कछुए की चाल से 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज

बिहार में बिछेंगी नई पटरियां, दरभंगा से मुजफ्फरपुर तक डबल होंगी रेलवे लाइनें; बनेंगे 301 पुल 176 फाटक

पुराने हुए बनारसी-कॉटन अब गजब डिमांड में है मोतियों से लदे ऐसे ब्लाउज, देखें लेटेस्ट, ट्रेंडी पर्ल ब्लाउज डिजाइन फोटो

क्रिस गेल बन सकते हैं अर्जुन तेंदुलकर बस करना होगा ये काम

Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर से शिवसेना द्वारा आयोजित दूसरी राहत उड़ान मुंबई के सांता क्रूज़ टर्मिनल 1 पर लैंड

Liquid Vs Gel Eyeliner: क्या होता है जेल और लिक्विड आईलाइनर में अंतर? हर ब्यूटी क्वीन पता कर लें ये फर्क

Pahalgam Terror Attack:... शिव मंदिर में दर्शन ने ऐसे बचाई 'पहलगाम आतंकी हमले' में 'दो जोड़ों की जिंदगी'

Mathura में BJP नेता व्यापारी की गोली मारकर हत्या, कहीं इसलिए तो नहीं ली गई जान

आक्रमण...'पहलगाम हमले' के बाद इंडियन एयरफोर्स कर रही 'Aakraman' मिलिट्री एक्सरसाइज, किस ओर है इशारा?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited