जोस बटलर का बड़ा बयान, सबसे प्रभावी भारतीयों की लिस्ट में PM मोदी के करीब पहुंचेगा ये युवा क्रिकेटर
Jos Buttler On Most Influential Indian: आज कल लोकप्रियता और प्रभावी होने का जमाना है। किसी भी क्षेत्र में आपकी मेहनत और फिर सफलता से जो लोकप्रियता मिलती है, वही आपको प्रभावी लोगों की सूची में लाकर खड़ा कर देती है। इंग्लैंड के महान क्रिकेटर जोस बटलर ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) से पहले एक बयान दिया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने एक युवा क्रिकेटर का नाम लेते हुए कहा है कि ये क्रिकेटर जल्द ही सबसे प्रभावशाली भारतीयों की लिस्ट में लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के करीब पहुंच सकता है। बटलर ने किस क्रिकेटर का जिक्र किया है, आइए जान लेते हैं।

भारतीय क्रिकेटर को लेकर बड़ी बात
इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज व पूर्व कप्तान जोस बटलर ने अपने एक बयान में बहुत बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर का नाम बताया है उनके मुताबिक जल्द ही सबसे प्रभावी भारतीय व्यक्तियों की सूची में पीएम मोदी के बेहद करीब पहुंच जाएगा।

इंग्लैंड के महान क्रिकेटर जोस बटलर
इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों व विकेकीपरों की लिस्ट में जोस बटलर का नाम भी आता है। वो कम ही बोलते हैं इसलिए उनके बयानों को काफी अहमियत भी दी जाती है। बटलर ने अपने एक ताजा बयान से सभी क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है।

बटलर ने बड़ी चीज कह दी
जोस बटलर ने भारत के सबसे प्रभावशाली शख्सियतों के बारे में बातचीत करते हुए एक ऐसा बयान दिया है जो वाकई चौंकाने वाला है। इससे कितने लोग सहमत होंगे और कितने नहीं, ये तो नहीं कह सकते। लेकिन उनका बयान वायरल हो चुका है और चर्चा भी छिड़ गई है।

क्या है बटलर का बयान
दरअसल, जोस बटलर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- मुझे लगता है कि भारतीय टेस्ट कप्तान को प्रधानमंत्री व कुछ अन्य के बाद भारत का तीसरा या चौथा सबसे प्रभावशाली व्यक्ति माना जाता है। ऐसे में शुभमन गिल अब उस स्थान पर होंगे।

कोहली किंग है, तो शुभमन प्रिंस है
जोस बटलर ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है। वो आईपीएल 2025 में पहली बार गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में खेले और उनसे काफी प्रभावित हुए। बटलर ने गिल की बल्लेबाजी को भी खूब सराहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बटलर ने कहा- कप्तानी का काम गिल के लिए काफी दबाव वाला होने वाला है, लेकिन वहां कहा जाता है कि कोहली किंग हैं, तो शुभमन प्रिंस हैं और मुझे लगता है कि वो भविष्य का सितारा है।

नंबर.4 की जिम्मेदारी आसान नहीं होगी
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में चौथे नंबर पर खेलने उतर सकते हैं जो जगह विराट कोहली के संन्यास के बाद खाली हो चुकी है। इसको लेकर बटलर ने कहा- ये बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है, नंबर.4 पर खेलना। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और फिर विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के नाम से वो नंबर पहचाना जाता रहा है। ऐसे में इस भूमिका में खुद को ढालना आसान नहीं होगा।

भारत का पांचवां सबसे युवा कप्तान
गौरतलब है कि 20 जून से शुरू होने वाली भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जब शुभमन गिल पहली बार टेस्ट कप्तान के रूप में मैदान पर उतरेंगे तो पूरी दुनिया की नजरें उन पर होंगी। उन्हें रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल 25 साल के हैं और भारतीय टेस्ट इतिहास के पांचवें सबसे युवा कप्तान होंगे।

मैनचेस्टर में जो रूट के निशाने पर होंगे तीन दिग्गजों के रिकॉर्ड

केएल राहुल की हो सकती है सुपर थ्री क्लब में एंट्री

Hariyali Teej Mehndi Design: तीज पर बनेंगी पिया जी के मन की रानी, देखें लेटेस्ट सुहाग की मेहंदी डिजाइन फोटो

शुभांशु शुक्ला तो आ गए पृथ्वी पर वापस, पर ISS में अभी कितने अंतरिक्ष यात्री हैं मौजूद?

Top 7 TV Gossips: 'क्योंकि सास भी...' में वापसी करेंगे पुल्कित सम्राट, 'उड़ने की आशा' में हुई GHKKPM एक्टर की एंट्री

क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहनेंगे क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड, जानिए क्या है खास

Mehul Choksi: अदालत ने हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ सुनवाई पर 8 अगस्त तक लगाई रोक

शिव पुराण से जानें महादेव को खुश करने का तरीका, जानें ये अनमोल रहस्य तो दूर होगी गरीबी

'हिंदू से मुसलमान बना था रहमान', छांगुर बाबा गिरोह का एक और शख्स गिरफ्तार

Agra News: कोर्ट से वापस आ रही थी महिला, रास्ते पर बरसाईं गोलियां; इस पर हत्या का शक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited