अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर दर्ज किया दिलचस्प T20 वर्ल्ड रिकॉर्ड
Afghanistan Cricket Team Registers New T20I World Record: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू होने से पहले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जा रही तीन देशों की टी20 अंतरराष्ट्रीय ट्राई सीरीज (T20I Tri-Series) में एक कमाल का मैच देखने को मिला है। इस मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को करारी शिकस्त देते हुए ना सिर्फ सीरीज के पहले मैच में मिली हार का बदला लिया बल्कि एक नया टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) भी अपने नाम दर्ज करा लिया है।
अफगानिस्तान ने रचा नया इतिहास
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शर्मसार होना पड़ा है। इस बार उनको अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने यूएई में जारी टी20 ट्राई सीरीज के मुकाबले में बड़ी हार थमाते हुए आईना दिखा दिया है। इसी के साथ एशिया कप 2025 से पहले अफगानिस्तान ने एक नया टी20 विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच में क्या कुछ हुआ और अफगानिस्तान ने क्या इतिहास रचा।
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान टी20 मैच
यूएई टी20 ट्राई सीरीज के चौथे मैच में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच शारजाह में मुकाबला हुआ। इस मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
10 रन पर लगा पहला झटका
पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 10 रन के स्कोर पर तब पहला झटका लग गया जब लगातार दूसरे मैच में उनके स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज फ्लॉप हो गए। मैच के दूसरे ही ओवर में गुरबाज 8 रन बनाकर आउट हुए।
अटल और इब्राहिम की रिकॉर्ड साझेदारी
पहले झटके के बाद अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों, सदिकुल्लाह अटल और इब्राहिम जादरान ने अपनी टीम को इस अंदाज में संभाला कि दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप कर डाली। अटल ने 45 गेंदों में 64 रन बनाए, जबकि इब्राहिम ने 45 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई जो अफगानिस्तान के लिए टी20 में दूसरे विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इसी के साथ अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाते हुए 169 रनों का स्कोर बना दिया। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से फहीम अशरफ ने 4 विकेट झटके।
पाकिस्तान की आधी टीम 82 रन पर ढेर हुई
जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसको पहला झटका 8 रन के स्कोर पर लगा जब दूसरे ओवर की पहली गेंद पर सइम अयूब शून्य पर आउट हुए। इसके बाद विकेटों का पतझड़ जारी रहा और 82 रन के अंदर पाकिस्तान की टीम अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी।
अफगानिस्तान ने दर्ज की शानदार जीत
अंतिम ओवरों में लड़खड़ाती पाकिस्तानी टीम को हारिस रउफ की 16 गेंदों में नाबाद 34 रनों की पारी ने बचाने का प्रयास जरूर किया लेकिन अफगानी गेंदबाजों की कसी हुई बॉलिंग के सामने पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी, जिसके साथ ही अफगानिस्तान ने 18 रन से जीत दर्ज की और सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान से मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया।
चार अफगानी गेंदबाजों ने किया कमाल
पाकिस्तान की ऐसी हालत करने में अफगानिस्तान के चार गेंदबाजों ने अहम योगदान निभाया। तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने 21 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं, उनके अलावा टीम के तीन स्पिनर्स राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने भी 2-2 विकेट लेते हुए पाकिस्तान को अपनी फिरकी में फंसा लिया।
अफगानिस्तान ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इसी के साथ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एक दिलचस्प व नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। वो ऐतिहासिक शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बन गई है। उन्होंने अब शारजाह में सर्वाधिक 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीत लिए हैं। इसके अलावा एक मैदान पर सर्वाधिक टी20 जीत दर्ज करने के मामले में अब वो दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
2025 में धर्मेंद्र ने कराया था मोतियाबिंद का ऑपरेशन, जानिए बुढ़ापे में क्यों बढ़ जाता है इसका रिस्क
IPL में सबसे ज्यादा छक्के किसने मारे हैं, टॉप 5 में कितने भारतीय
Dharmendra Education: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? इस स्कूल से हुई है सुपरस्टार की पढ़ाई
ट्रेन के डिब्बे पर क्यों लगा होता है M1 का बोर्ड, जान लें नहीं तो पछताएंगे
IPL 2026 में कौन होगा CSK का कप्तान? अश्विन ने दिया जवाब
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 खरीदने की सोच रहे हैं? जानिए पूरी EMI डिटेल
Dharmendra Death Hoax: जिंदा हैं धर्मेंद्र, बेटी ईशा देओल ने पोस्ट कर दी बड़ी जानकारी
अमित शाह से इस्तीफे की मांग...पप्पू यादव ने दिल्ली ब्लास्ट के बाद बोला गृह मंत्री पर बड़ा हमला, कहा- उन्हें बस चुनाव में रुचि
दिसंबर में होगा राजस्थान ‘रोजगार उत्सव’, 20 हजार युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
OnePlus 15 की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने बंद कर दिया यह फोन, जानें डीटेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited