चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन 3 वजहों से प्लेइंग 11 में राहुल की जगह पंत को मिलना चाहिए मौका

​Team India Champions Trophy 2025 Playing XI: 19 फरवरी 2025 से पहले खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर हर टीम ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में भारतीय टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इसमें जहां कई खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं वहीं बाकि ने निराश किया है। ऐसे में कई फैंस द्वारा दूसरे ऑप्शन को ट्राई करने की मांग चल रही है।


भारत ने आसानी से जीती सीरीज
01 / 05

भारत ने आसानी से जीती सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों ही वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। भारत ने पहले मैच में 38 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया वहीं दूसरे मैच में भी वे बिना किसी परेशानी के लक्ष्य तक पहुंच गई।

केएल राहुल की खराब बल्लेबाजी
02 / 05

केएल राहुल की खराब बल्लेबाजी

केएल राहुल अभी तक दोनों ही मैचों में बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। दोनों मैचों में आसान परिस्थिति में उतरते हुए भी वे केवल 2 और 10 रन की ही पारी खेल पाए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में क्यों पंत बेहतर पसंद हो सकते हैं।

केएल राहुल से बेहतर विकेटकीपर
03 / 05

केएल राहुल से बेहतर विकेटकीपर

केएल राहुल पार्ट टाइम विकेटकीपर हैं और वे कई बार गलतियां कर देते हैं। वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिनकी हर तरफ स्टंप के पीछे कीपिंग की चर्चाएं रहती है।

फिनिशर की भूमिका में कारगर
04 / 05

फिनिशर की भूमिका में कारगर

केएल राहुल को वनडे में छठे नंबर पर उतारा जा रहा है जहां पर उनका रिकॉर्ड बेकार है। छठे नंबर पर फिनिशर का काम करना होता है और इसमें ऋषभ पंत केएल राहुल से ज्यादा बेहतर काम आ सकते हैं क्योंकि उनकी स्ट्राइक रेट ज्यादा अच्छी है।

लेफ्ट राइट कांबिनेशन में मिलेगी मदद
05 / 05

लेफ्ट राइट कांबिनेशन में मिलेगी मदद

भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर में एक भी लेफ्ट हैंड बल्लेबाज नहीं हैं जिसके चलते पाचवें नंबर पर अक्षर पटेल को उतारना पड़ रहा है। ऐसे में अगर पंत आ जाते हैं तो वे पाचवें नंबर पर एक प्रॉपर बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं। पंत को चौथे नंबर पर भी खिलाया जा सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited