SA20 में 18 साल के खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में मचाया धमाल

Who is Lhuan dre Pretorius: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के भविष्य का सितारा माने जा रहे 18 साल के लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने धमाकेदार अंदाज में अपने SA20 करियर की शुरुआत शनिवार को पार्ल रायल्स के सनराइजर्स इस्टर्न केप के खिलाफ की। SA20 में डेब्यू मैच में पारी की शुरुआत करने उतरे लुआन-ड्रे प्रीटोरियस की आतिशी पारी की बदौलत पार्ल रॉयल्स ने लगातार दो बार खिताब जीतने वाली सनराइजर्स इस्टर्न केप को 9 विकेट से रौंद दिया।

खेली 51 गेंद में 97 रन की पारी
01 / 05

खेली 51 गेंद में 97 रन की पारी

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 51 गेंद में 97 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के जड़े। पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190.19 का था।

31 गेंद में पूरा किया अर्धशतक
02 / 05

31 गेंद में पूरा किया अर्धशतक

प्रीटोरियस ने SA20 लीग में अपने डेब्यू मैच में 31 गेंद नें 6 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। डेब्यू मैच में अपना शतक पूरा करने से लुआन चूक गए। मार्को यानसेन ने उन्हें एलबीडब्लू करके पवेलियन वापस भेज दिया।

132 के स्कोर पर लौटे पवेलियन
03 / 05

132 के स्कोर पर लौटे पवेलियन

प्रीटोरियस जब पवेलियन वापस लौटे तब पार्ल रॉयल्स का स्कोर 13 ओवर में एक विकेट पर 132 रन हो गया था। जीत के लिए 46 रन उसे और बनाने थे। जो रूट और कप्तान डेविड मिलर ने मिलकर आसानी से सनराइजर्स को जीत दिला दी।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल
04 / 05

अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में पिछले साल खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाया था। उन्होंने 6 मैच में 57.40 के औसत और 94.09 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए थे। वो टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल बल्लेबाज थे। वहीं टूर्नामेंट में रनों की रेस में छठे स्थान पर रहे थे। लगातार उन्होंने तीन लगातार तीन अर्धशतक जड़े थे।और पढ़ें

माना जा रहा है भविष्य का सितारा
05 / 05

माना जा रहा है भविष्य का सितारा

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं उन्हें दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट का भविष्य का सितारा माना जा रहा है। ऐसे में अब सबकी नजर पूरे टूर्नामेंट में उनपर होगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited