What should not be touch on roads: सावधान! भूलकर भी न छूएं इन चीजों को सड़क पर, वरना पड़ जाएगा बुरी शक्तियों से पाला

What should not be touch on roads: तंत्र-मंत्र की विद्याओं में ऐसी बहुत सी वस्तुएं होती है जिनके उपयोग से तांत्रिक काला जादू करते हैं। कई बार आम लोगों को परेशान करने के लिए भी काले जादू का इस्तेमाल किया जाता है।

सड़कों पर इन चीजों को छूने से बचें
01 / 07

सड़कों पर इन चीजों को छूने से बचें

कई बार काली विद्याओं में उपयोग होने वाली वस्तुएं आपको सड़कों पर गिरी हुई दिख सकती हैं। ऐसे में आपको समझदारी से उन्हें नहीं छूना है और आगे बढ़ना है। क्योंकि इन्हें छूने मात्र से ही आपके खुशहाल जीवन में नकारात्मक ऊर्जाएं प्रवेश कर जायेंगी जिससे आपको भारी नुक्सान झेलना पड़ जाएगा। ऐसे में चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें आपको सड़क से नहीं उठाना है।

क्या होता काला जादू
02 / 07

क्या होता काला जादू ?

काला जादू एक तरह की तांत्रिक क्रिया है जिसमें दुष्ट शक्तियों के उपयोग से लोग अपने स्वार्थ को पूरा करते हैं। काले जादू से लोग अपने बदले को भी पूरा करते है। काले जादू को लेकर आधुनिक दुनिया में कई मान्यताएं हैं। काला जादू

भूल कर भी न छूएं इन चीजों को
03 / 07

भूल कर भी न छूएं इन चीजों को

यदि आप सड़क पर जा रहें है तो इन गिरी हुई चीजों को बिलकुल भी न छुएं – राख, सिंदूर/कुमकुम, अजीब अकार का पत्थर, जंग लगी कील।

इन चीजों को अपने पैरो के नीचे न पड़ने दें
04 / 07

इन चीजों को अपने पैरो के नीचे न पड़ने दें

लौंग, तेज पत्ता, खड़ी सुपारी, बाल, नींबू-मिर्च, कपड़े के टुकड़े, इनसे नकारात्मक ऊर्जाएं प्रभावित होती हैं और यह किसी के द्वारा तंत्र की हुई रहती हैं।

इन चीजों को भूलकर भी न उठाएं
05 / 07

इन चीजों को भूलकर भी न उठाएं

तावीज, नारियल और किसी ठोस धातु की कोई भी वस्तु को उठाने से बचे क्योंकि इन सभी में नकारात्मक या बुरी शक्तियों का वास होता है जिसको खंडित करने से आप पर वह शक्तियां आ सकती हैं।

महामृत्युंजय मंत्र का जाप
06 / 07

महामृत्युंजय मंत्र का जाप

खुद को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन करें। भगवान शिव और हनुमान जी की कृपा से आपको साहस और आत्मविश्वास मिलेगा और इन शक्तियों से दूर रहेंगे।

पास में कपूर और फिटकरी रखें
07 / 07

पास में कपूर और फिटकरी रखें

घर से बाहर जाते समय अपने पर्स में कपूर और फिटकरी का छोटा टुकड़ा रख लें और घर आने पर इसे बाहर ही फेंक दें। इस नुस्खों से आप घर के बाहर भी नकारात्मक ऊर्जाओं के प्रभाव से बचे रहेंगे और सदा खुशहाल रहेंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited