वास्तु अनुसार सोने की सही दिशा: सिर और पैर किस तरफ रखें?

Vastu Tips For Sleeping Direction: वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय सही दिशा में सिर और पैर रखना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह व्यक्ति के स्वास्थ्य, मानसिक शांति और समृद्धि को प्रभावित कर सकता है। जानिए सोने के लिए कौन-कौन सी दिशा शुभ मानी जाती है।

सोने की सही दिशा क्या है
01 / 06

सोने की सही दिशा क्या है?

वास्तु शास्त्र अनुसार गलत दिशा में सिर करके सोने से कई स्वास्थ्य समस्याएं आ सकती हैं इसलिए सोने की सही दिशा का पता होना बेहद जरूरी है। जिससे आपका स्वास्थ्य बढ़िया रहे। वास्तु शास्त्र अनुसार सोने के लिए दक्षिण के अलावा कई अन्य दिशाएं भी शुभ मानी जाती हैं। चलिए आपको बताते हैं सोते समय सिर किस तरफ होना चाहिए और पैर कहां होने चाहिए।

दक्षिण दिशा
02 / 06

दक्षिण दिशा

वास्तु शास्त्र अनुसार सोते समय सिर दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए। इससे व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से लाभ होता है। वहीं पैर उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि गलती से भी सोते समय आपका सिर उत्तर दिशा की तरफ न रहे क्योंकि इससे सेहत बिगड़ सकती है।

इस दिशा में भी सो सकते हैं
03 / 06

इस दिशा में भी सो सकते हैं

दक्षिण के अलावा आप पूर्व दिशा की तरफ भी सिर करके सो सकते हैं। इस दिशा में सिर करके सोने पर करियर में उन्नति मिलती है। खासकर छात्रों या ज्ञान की प्राप्ति चाहने वालों के लिए ये दिशा सोने के लिए शुभ मानी जाती है।

इस दिशा में न करें सिर
04 / 06

इस दिशा में न करें सिर

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार कभी भी पश्चिम दिशा और उत्तर दिशा की तरफ सिर करके नहीं सोना चाहिए क्योंकि इन दिशाओं में सोना अशुभ माना जाता है। इस दिशा में सोने से बुरे सपने तो आते ही है और मन में बैचेनी रहती है।

दक्षिण दिशा की तरफ पैर क्यों नहीं करने चाहिए
05 / 06

दक्षिण दिशा की तरफ पैर क्यों नहीं करने चाहिए?

शास्त्रों में बताया जाता है कि आपको कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपको पितृ दोष तो लग ही सकता है और नींद में भी बाधा उत्पन्न होती है।

उत्तर दिशा की तरफ सिर करके क्यों नहीं सोना चाहिए
06 / 06

उत्तर दिशा की तरफ सिर करके क्यों नहीं सोना चाहिए?

पृथ्वी एक विशाल चुंबकीय क्षेत्र है, और उत्तर दिशा उसका उत्तरी ध्रुव होती है। सिर में भी एक चुंबकीय प्रवाह होता है। जब सिर उत्तर की ओर होता है, तो सिर और पृथ्वी का उत्तरी ध्रुव एक-दूसरे को रिपेल करते हैं, जिससे चुंबकीय असंतुलन उत्पन्न होता है। इससे नींद में खलल, सिरदर्द, और तनाव हो सकता है।(डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। timesnowhindi.com इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है। इसलिए किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय जरूर लें।)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited