पर्स में रख लें ये खुशबूदार लकड़ी, करती है पारस पत्‍थर जैसा काम, दूर होगी सारी कर्जदारी

अगर आप कर्ज, वास्तु दोष, शत्रु या नकारात्मकता से परेशान हैं तो आपको अपने पर्स में ये जादुई लकड़ी रखनी चाहिए। इस खुशबूदार लकड़ी से आपको जीवन में कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। धर्म शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में इसकी काफी ज्यादा वैल्यू है।

चंदन की लकड़ी के उपाय
01 / 07

चंदन की लकड़ी के उपाय

चंदन तो लगभग हर देवी-देवताओं के पूजा-पाठ में इस्तेमाल किया जाता है। इस लकड़ी को लकी माना जाता है। ये खुशबूदार लकड़ी आपके जीवन की तकलीफें दूर करने में भी काफी मददगार है। यहां से आप चंदन की लकड़ी को पर्स में रखने के फायदे जान सकते हैं।

धन में वृद्धि
02 / 07

धन में वृद्धि

​परिवार में सुख-समृद्धि पाने के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें लाल चंदन का टीका लगाएं। इसके अलावा अगर आप पर्स में चंदन की लकड़ी रखते हैं तो आपके धन में वृद्धि होती है। ​

वास्तु दोष
03 / 07

वास्तु दोष

चंदन की लकड़ी को पर्स में रखने से वास्तु दोष भी कम होता है। एक और उपाय ये भी है कि चंदन का चूरा, अश्वगंधा और गोखरू चूर्ण में कपूर मिलाकर 40 दिन तक हवन करते रहें। ऐसा करने से ना सिर्फ घर का वास्तु दोष दूर होता है बल्कि आरोग्य की भी प्राप्ति होती है।​

कारोबार में तरक्की
04 / 07

कारोबार में तरक्की

चंदन आपको कारोबार में भी तरक्की दिलाता है। बिजनेस में सफलता और तरक्की पाने के लिए हर मंगलवार पीपल के 11 पत्ते लें और उसमें लाल चंदन से राम-राम लिखें। इन पत्तों की माला बना लें और हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा दें। इससे आपका बिजनेस दिन दोगुना और रात चौगुनी तरक्की करेगा।​

सौभाग्य और सफलता
05 / 07

सौभाग्य और सफलता

​धार्मिक मान्यता है कि लाल चंदन की माला से मां काली के सिद्ध मंत्रों का जाप करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। ये आपके परिवार में सौभाग्य और जीवन में सफलता लेकर आता है। ​

सकारात्मकता
06 / 07

सकारात्मकता

अगर आपके घर में या आसपास नकारात्मक ऊर्जा है तो गुरु पुष्य नक्षत्र के एक दिन पहले चंदन के पेड़ की जड़ पर सिंदूर, पीले चावल, जल चढ़ाकर धूप-दीप करें और फिर आमंत्रित करें। इसके दूसरे दिन यानी गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन चंदन के पेड़ की थोड़ी सी लकड़ी लाकर लाल कपड़े में बांधकर घर के मेन गेट पर टांग दें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहेगा।​

शत्रु से मुक्ति
07 / 07

शत्रु से मुक्ति

​इसके लिए लाल चंदन से भोज पत्र के ऊपर शत्रु का नाम लिखें और पत्र को शहद में डुबों दें। ऐसा करने से शत्रु की तरफ से आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited