बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा

Wednesday Transgender Astro Remedy: कहते हैं बुधवार को किन्नरों से जुड़ा ये उपाय करने से आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

किन्नरों के उपाय
01 / 06

किन्नरों के उपाय

किन्नरों को बुध ग्रह से संबंधित माना गया है। इसलिए बुधवार के दिन किन्ररों को दान करने का विशेष महत्व होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन किन्नरों से एक विशेष चीज का दान लेने से आपकी रूठी किस्मत चमक सकती है। अगर बुधवार के दिन आपको कहीं किन्नर दिख जाए तो उनसें ये चीज अवश्य लें।

बुधवान को किन्नरों से दान में लें ये चीज
02 / 06

बुधवान को किन्नरों से दान में लें ये चीज

बुधवान के दिन किन्नरों से एक रुपए का सिक्का दान में मांग लें। अगर वो आपको खुशी से सिक्का दे दें तो समझिए आपकी किस्मत चमकने वाली है।

सिक्का मिलने के बाद क्या करें
03 / 06

सिक्का मिलने के बाद क्या करें

किन्नर से सिक्का दान में लेने के बाद उसे हरे कपड़े में लपेट कर पर्स में या फिर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से पैसों की कभी कमी नहीं होगी।

बुधवार को किन्नर को जरूर करें दान
04 / 06

बुधवार को किन्नर को जरूर करें दान

बुधवार को आप भी अपने सामर्थ अनुसार किन्नर को कुछ न कुछ दान जरूर करें। उन्हें कभी खाली हाथ न जाने दें।

हरे रंग के कपड़ों का करें दान
05 / 06

हरे रंग के कपड़ों का करें दान

अगर बुधवार के दिन किन्नर घर आ जाए तो उन्हें कपड़ों का दान जरूर करें। इस बात का ध्यान रखें कि कपड़े फटे या पुराने ना हों।

हरे रंग के कपड़ों का दान माना जाता है शुभ
06 / 06

हरे रंग के कपड़ों का दान माना जाता है शुभ

बुधवार के दिन किन्नरों को हरे रंग के वस्त्रों का दान करना बेहद शुभ फलदायी माना जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited