स्पेस से कैसा दिखता है महाकुंभ, जहां 16 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी; NASA एस्ट्रोनॉट ने दिखाया दुर्लभ नजारा

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में दुनियाभर से लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। अब तक 16 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अनुमान है कि महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोग आ सकते हैं। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से महाकुंभ का अद्भुत नजारा कैप्चर किया गया है। धरती से 421 किमी की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे स्पेस स्टेशन पर मौजूद रूसी अंतरिक्ष यात्री ने रात के समय यह अद्भुत नजारा कैप्चर किया।

सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन
01 / 06

सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करते हैं। सरकार ने महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद लगाई है।

स्पेस से महाकुंभ मेले का दिखा अद्भुत नजारा
02 / 06

स्पेस से महाकुंभ मेले का दिखा अद्भुत नजारा

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की तस्वीरें सिर्फ जमीन से ही नहीं, बल्कि स्पेस से भी कैप्चर की जा रही हैं। स्पेस स्टेशन से खींची गईं तस्वीरों में महाकुंभ मेले का अद्भुत नजारा दिखाई दिया है।

ISS से कब कैप्चर हुआ नजारा
03 / 06

ISS से कब कैप्चर हुआ नजारा

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से रविवार की रात महाकुंभ की आश्चर्यचकित कर देने वाली तस्वीरें कैद की हैं, जिनमें महाकुंभ मेले का अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस दौरान मौनी अमावस्या को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं।

किसने कैप्चर किया नजारा
04 / 06

किसने कैप्चर किया नजारा

नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने 27 जनवरी को महाकुंभ का अद्भुत नजारा साझा किया। डॉन पेटिट नासा के सबसे बुजुर्ग सक्रिय अंतरिक्ष यात्री हैं। जिनकी उम्र 69 साल है, जो सितंबर को कजाकिस्तान से रूसी सोयुज अंतरिक्ष यान में दो रूसी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचे।

डॉन पेटिट ने क्या कुछ कहा
05 / 06

डॉन पेटिट ने क्या कुछ कहा

डॉन पेटिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि गंगा नदी के तट पर आयोजित महाकुंभ रोशनी से जगमगाता हुआ दिख रहा है। डॉन पेटिट बीते 555 दिन से आईएसएस में हैं और नासा के सबसे वृद्ध सक्रिय अंतरिक्ष यात्री हैं।

अब तक कितने श्रद्धालुओं ने किया स्नान
06 / 06

अब तक कितने श्रद्धालुओं ने किया स्नान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुताबिक, अब तक 16 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है। बता दें कि मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में 10 करोड़ लोगों के आगमन का अनुमान है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited