कौन करता है पाकिस्तान के न्यूक्लियर बटन को कंट्रोल, आतंकी देश के पास कितने परमाणु बम?
Who Controls Pakistan’s Nuclear Button: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 लोगों की हत्या के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पसरा हुआ है। इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। भारत के कदमों से पाकिस्तान बौखला उठा है और आए दिन युद्ध की धमकियां दे रहा है। ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि पाकिस्तान के न्यूक्लियर बटन को कौन कंट्रोल करता है और इस आतंकी देश के पास कितने परमाणु बम हैं।

सिंधु जल संधि निलंबित
पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा योजना को रोक दिया है। भारत ने पाकिस्तान के सैन्य अताशे को भी निष्कासित कर दिया है, और राजनयिक कर्मचारियों की संख्या कम कर दी है। इसके साथ ही अटारी सीमा को बंद कर दिया है और वापसी के लिए 1 मई की समय सीमा तय की है।

ख्वाजा आसिफ ने युद्ध का राग अलापा
वहीं, ब्रिटेन स्थित अखबार द स्काई को दिए एक साक्षात्कार में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने युद्ध का राग अलापा है। ख्वाजा ने गीदड़भभकी दी कि अगर भारत ने हमला किया तो वह परमाणु बम का विकल्प भी देखेगा। ख्वाजा ने कहा कि इस मुद्दे को बातचीत के माध्यम से सुलझाया जा सकता है।

पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर किसका नियंत्रण
युद्ध का मंडराता खतरा पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार को लेकर चिंताए पैदा कर रहा है। सवाल है कि इस आतंकी व अराजक देश में परमाणु हथियारों का नियंत्रण किसके हाथ में है। आए दिन परमाणु बम की धौंस देने वाले पाकिस्तान के हाथों क्या ये हथियार सुरक्षित हैं।

NCCS द्वारा निगरानी
पाकिस्तान में परमाणु हथियार नियंत्रण राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित शीर्ष नेतृत्व के पास है, जिसकी निगरानी परमाणु कमान और नियंत्रण प्रणाली (NCCS) द्वारा की जाती है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री संयुक्त रूप से परमाणु हथियारों का उपयोग करने का आखिरी फैसला लेते हैं। इन हथियारों की सुरक्षा और प्रक्षेपण के लिए जिम्मेदार सेना की इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भागीदारी होती है।

परमाणु हथियारों की सुरक्षा किसके हाथ
पाकिस्तान के राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण (NCA) को अपने परमाणु हथियारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है। NCA में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष और अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल होते हैं। (PTI)

पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम कब शुरू हुआ
भारत द्वारा 1974 में किए गए पहले परमाणु परीक्षण के बाद पाकिस्तान ने भी 1970 के दशक में अपना परमाणु कार्यक्रम शुरू किया। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के तहत भारत के परीक्षणों के जवाब में पाकिस्तान ने क्यूबा और चीन की तकनीकी सहायता से 1998 में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया। तब से पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार में लगातार बढ़ोतरी हुई है। (Meta AI)

भारत और पाकिस्तान के पास कितने परमाणु हथियार हैं
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2024 तक, भारत के पास पाकिस्तान (170) की तुलना में थोड़े ज्यादा परमाणु हथियार (172) थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत अपने परमाणु शस्त्रागार का विस्तार कर सकता है और चीन तक पहुंचने में सक्षम लंबी दूरी के हथियारों पर ध्यान केंद्रित करते हुए नए प्रकार के परमाणु सिस्टम विकसित कर सकता है। (AP)

मैनचेस्टर में जो रूट के निशाने पर होंगे तीन दिग्गजों के रिकॉर्ड

केएल राहुल की हो सकती है सुपर थ्री क्लब में एंट्री

Hariyali Teej Mehndi Design: तीज पर बनेंगी पिया जी के मन की रानी, देखें लेटेस्ट सुहाग की मेहंदी डिजाइन फोटो

शुभांशु शुक्ला तो आ गए पृथ्वी पर वापस, पर ISS में अभी कितने अंतरिक्ष यात्री हैं मौजूद?

Top 7 TV Gossips: 'क्योंकि सास भी...' में वापसी करेंगे पुल्कित सम्राट, 'उड़ने की आशा' में हुई GHKKPM एक्टर की एंट्री

नहीं रुक रहे ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर किया मध्यस्थता का दावा, बोले-भारत-PAK के बीच लड़ाई रुकवाई

UP ka Mausam 19-July-2025: यूपी के मौसम ने ली करवट, कहीं खिलेगी धूप तो कहीं होगी तेज बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

Gold Price Today 19 July 2025: फिर अपने रंग में सोना-चांदी, जानें 24k, 22k, 18k और 14k का ताजा रेट

क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहनेंगे क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड, जानिए क्या है खास

Mehul Choksi: अदालत ने हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ सुनवाई पर 8 अगस्त तक लगाई रोक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited