दुनिया की 'सबसे लंबी सड़क' जिसपर अगर आप चढ़ गए तो 30 हजार किलोमीटर तक नहीं मिलेगा कोई 'मोड़'

क्या कभी जानने की कोशिश की कि 'दुनिया की सबसे लंबी सड़क' कौन सी है? तो बता दें कि यह पैन-अमेरिकन हाईवे (Pan-American Highway) है, पैन-अमेरिकन हाईवे को दुनिया की सबसे मशहूर और लंबी सड़क कहते हैं और यह सड़क दो महाद्वीपों को मिलाकर बनाई गई है, रास्ते में, यह 14 अलग-अलग देशों से होकर गुजरती है।

सड़कों और हाईवे के बारे में तो खूब देखा सुना होगा
01 / 07

सड़कों और हाईवे के बारे में तो खूब देखा सुना होगा

दुनिया भर में आपने सड़कों और हाईवे के बारे में तो खूब देखा सुना होगा, कई सड़कों की अपनी कुछ खासियतें होती हैं यहां हम बात कर रहे हैं दुनिया की 'सबसे लंबी सड़क' (The World's Longest Road) की जिसपर एक बार अगर आप चढ़ गए तो 30 हजार किलोमीटर तक कोई 'मोड़' नहीं मिलेगा, खास बात यह कि यह सड़क बगैर किसी यू-टर्न के 14 देशों से होकर गुजरती है, जी हां ये है पैन-अमेरिकन हाईवे (Pan-American Highway) जो दुनिया की सबसे लंबी सड़क है और इसे पार करने में करीब 60 दिन लग जाते हैं, जानिए इस सड़क से जुड़ी तमाम खास बातें

दुनिया की सबसे लंबी सड़क पैन-अमेरिकन हाईवे
02 / 07

​दुनिया की सबसे लंबी सड़क पैन-अमेरिकन हाईवे​

यह सड़क उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका को जोड़ती है, और इसकी कुल लंबाई करीब 30,000 किलोमीटर (19,000 मील) है बता दें कि यह सड़क अलास्का से शुरू होकर अर्जेंटीना के दक्षिणी सिरे तक जाती है, रास्ते में 14 देश पड़ते हैं।

पूरी तरह पार करने में करीब 60 दिन लग जायेंगे
03 / 07

​पूरी तरह पार करने में करीब 60 दिन लग जायेंगे​

दुनिया की सबसे लंबी और सीधी सड़क इतनी लंबी है कि अगर कोई हर दिन 500 किलोमीटर भी चले तो उसे पूरी तरह पार करने में करीब 60 दिन यानी दो महीने से भी ज़्यादा समय लग सकता है, यह समय इस बात पर निर्भर करता है कि वाहन की स्पीड कितनी है।

30000 किमी तक कोई टर्न और न ही कोई कट
04 / 07

​30,000 किमी तक कोई टर्न और न ही कोई कट​

यह सड़क सीधी है इसमें 30,000 किमी तक कोई टर्न और न ही कोई कट है, यह सड़क विभिन्न जलवायु और भू-भागों से गुजरती है, जिसमें बर्फ से ढके पहाड़, घने वर्षावन और सूखे रेगिस्तान शामिल हैं।

आप 14 देशों की यात्रा कर सकते हैं
05 / 07

​आप 14 देशों की यात्रा कर सकते हैं​

यही नहीं ये सड़क इतनी लंबी है कि इस पर चलते-चलते आप 14 देशों की यात्रा कर सकते हैं यानी यह दो महाद्वीपों के 14 अलग-अलग देशों से होकर गुजरता है।

 सफर के रास्ते में पड़ेंगे यह देश
06 / 07

​ सफर के रास्ते में पड़ेंगे यह देश

इस सड़क के रास्ते में मैक्सिको, ग्वाटेमाला, एल सल्वाडोर, होंडुरास, निकारागुआ, कोस्टा रिका और पनामा जैसे उत्तर अमेरिकी देश शामिल हैं वहीं यह सड़क चिली और अर्जेंटीना, कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू जैसे देशों से भी होकर निकलती है।

पैन-अमेरिकन हाइवे पर ड्राइविंग नहीं है आसान
07 / 07

​पैन-अमेरिकन हाइवे पर ड्राइविंग नहीं है आसान​

पैन-अमेरिकन हाईवे पर ड्राइविंग कई मायनों में रिस्की होती है, इसके रास्ते में कहीं लंबा रेगिस्तान है तो कहीं घने जंगल और कई क्षेत्रों में, कठोर जलवायु और अपराधियों से मुठभेड़ की संभावना के कारण, कई बार ड्राइविंग खतरनाक भी साबित होती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited