पहलगाम टेरर अटैक: 2 दिन पहले से थी आतंकियों की मौजूदगी, आतंकी; कर रहे थे तीन और टूरिस्ट स्पॉट की रेकी

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों के एक और प्लान का खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक दरअसल आतंकी पहलगाम में हमले से 2 दिन पहले से ही मौजूद थे और वे 15 अप्रैल को पहलगाम पहुंचे थे । सूत्रों के मुताबिक उन्होंने हमला करने के लिए बैसरन के अलावा 3 और जगहों की रेकी की थी। ये तीनों लोकेशन आतंकियों के टारगेट पर था लेकिन यहां सुरक्षा की वजह से आतंकियों का हमला करने का मंसूबा नाकाम रहा। बैसरन के अलावा ये जगह थी आरु घाटी, एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी थी जो आतंकियों के निशाने पर थी।

 घाटी में पहले से मौजूद थे आतंकी
01 / 05

घाटी में पहले से मौजूद थे आतंकी

कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही घटना की जांच जारी है और अबतक कई सुराग मिल चुके है। पहलगाम हमले को लेकर एनआईए की जांच में एक नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिली है कि आ तंकवादी 2 दिन पहले ही बैसरन घाटी पहुंच गए थे। इन आतंकवादियों के निशाने पर सिर्फ बैसरन ही नहीं बल्कि 3 अन्य पर्यटन स्थल भी थे।

निशाने पर थे तीन और टूरिस्ट प्लेस
02 / 05

निशाने पर थे तीन और टूरिस्ट प्लेस

सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी 15 अप्रैल को ही घाटी पहुंच गए थे। इन आतंकवादियों के निशाने पर सिर्फ बैसरन ही नहीं बल्कि 3 अन्य पर्यटन स्थल भी थे। लेकिन सुरक्षा बलों की मौजूदगी की वजह से आतंकी यहां हमला करने में नाकाम रहे। कश्मीर में आरु घाटी, एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी आतंकियों के निशाने पर थे।

 पूछताछ में हुआ खुलासा
03 / 05

पूछताछ में हुआ खुलासा

सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आतंकी हमले से 2 दिन पहले बैसरन घाटी में मौजूद थे। हमला करने वाले आतंकी 15 अप्रैल को ही पहलगाम पहुंचे गए थे। आतंकवादियों ने बैसरन घाटी के अलावा 3 और जगहों की रेकी भी की थी। NIA की जांच में 20 के करीब OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) की पहचान की जा चुकी है, जिनमे से कई OGW की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

आतंकियों की रेकी में मदद
04 / 05

आतंकियों की रेकी में मदद

सूत्रों के मुताबिक 4 ओवर ग्राउंड वर्कर) ने पाकिस्तानी आतंकियों को रेकी करने में मदद की थी। कश्मीर घाटी में 3 सेटेलाइट फोन के इस्तमाल किए जाने के भी सबूत मिले है। इनके 2 फोन के सिग्नल जांच एजेंसियों ने ट्रेस भी कर लिए है। 2500 संदिग्धों में से 186 लोग अभी भी हिरासत में है जिनसे पूछताछ जारी है।

टूलकिट के जरिए आतंकियों को निर्देश
05 / 05

टूलकिट के जरिए आतंकियों को निर्देश

इससे पहले जांच के दौरान आतंकी टूलकिट को लेकर खुलासा हुआ था जिसके जरिए आतंकवादियों को कई तरह की हिदायतें दी जाती हैं। इसके जरिए आतंकवादियों को क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसकी जानकारी दी गई और उसी आधार पर उन्होंने हमले को अंजाम दिया। टूलकिट के मुताबिक आतंकवादियों को इस बात की हिदायत दी गई थी कि वे समय के पाबंद हों, साथ ही अपनी यात्रा के दौरान इस्लामी पहनावे से दूरी बनाए रखें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited