बनकर तैयार हुआ RSS का 'केशव कुंज', शिवाजी जयन्ती के अवसर पर होगा नए कार्यालय का लोकार्पण

RSS New Office in Delhi Jhandewalan : नई दिल्ली में RSS का नया केशव कुंज कार्यालय बन कर तैयार है। दान में मिले 150 करोड़ रुपये से इस संघ कार्यालय को बनाया गया है। अत्याधुनिक संघ कार्यालय में सादगी का पुट भी देखने को मिलेगा तो साथ में गुजरात और राजस्थानी पुट के साथ साथ भारतीय संस्कृति का मिश्रण भी नजर आएगा।

19 फरवरी को प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा
01 / 06

19 फरवरी को प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा

इस नये केशव कुंज कार्यालय में 19 फ़रवरी को शिवाजी जयंती पर सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत जी और सर कार्यवाह मा. दत्तात्रेय होसबाले जी की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा।

झंडेवालान में 1939 में शुरू हुआ कार्यालय
02 / 06

झंडेवालान में 1939 में शुरू हुआ कार्यालय

17000 गज में बने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का दिल्ली में कार्यालय झंडेवालान में 1939 में शुरू हुआ था। 1962 और 1980 में समय के साथ-साथ इस संघ कार्यालय में निर्माण कार्य हुए। इस कार्यालय का नाम संघ के संस्थापक और प्रथम सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के नाम पर “केशव कुंज” रखा गया था।

नए सिरे से बना है यह कार्यालय
03 / 06

नए सिरे से बना है यह कार्यालय

समय के साथ साथ संघ कार्य का विस्तार हुआ जिसके चलते केशव कुंज कार्यालय के अत्याधुनिकता की आवश्यकता महसूस होने लगी। इसी कारण से इस पूरे परिसर को नये सिरे से बनाने की योजना पर मुहर लगाई गई और सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने 2016 में नये “केशव कुंज” के लिए भूमि पूजन किया।

75000 स्वयंसेवकों ने दिया दान
04 / 06

75000 स्वयंसेवकों ने दिया दान

75000 स्वयंसेवकों और दानदाताओं से प्राप्त हुए 150 करोड़ रुपये से बन कर तैयार हुए इस नये कार्यालय के आर्किटेक्ट के तौर पर गुजरात के अनूप दुबे को चुना गया।

3 टॉवरों का निर्माण
05 / 06

3 टॉवरों का निर्माण

करीब 4 एकड़ में बने कार्यालय में करीब 5 लाख स्क्वायर फ़ीट में निर्माण कार्य के तहत 3 टॉवरों का निर्माण कार्य किया गया है। इन टॉवरों का नाम क्रमश: साधना, प्रेरणा और अर्चना रखा गया है।

लाइब्रेरी में 8 हजार किताबें
06 / 06

लाइब्रेरी में 8 हजार क‍िताबें

केशव कुंज में 8वें फ्लोर पर सुव्यवस्थित और अत्याधुनिक लाइब्रेरी का भी निर्माण किया गया है। इस लाइब्रेरी में अभी करीब 8 हजार पुस्तकें हैं। और खास बात ये है कि इस लाइब्रेरी में भारत के संविधान के साथ साथ हिंदुत्व के अलावा बौद्धिज्म, जैनिज्म, इस्लाम सहित दुनिया के सभी धर्मों के बारे में सभी भाषाओं में लिखी पुस्तकें मिलेंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited