1 लाख लीटर से भी ज्यादा ईंधन लेकर उड़ते हैं विमान, प्लेन में कहां होता है फ्यूल टैंक?

Locations of fuel tank in Passenger Planes : अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का यात्रा विमान टेक ऑफ करते ही दुर्घटना का शिकार हो गया है। विमान में 230 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। इस भीषण हादसे में एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी यात्रियों की मौत हो गई। एक्सपर्ट का मानना है कि चूंकि विमान में ईंधन बहुत ज्यादा था इसलिए उसमें विस्फोट भी बहुत तेज हुआ। विमान के गिरते ही वह आग के गोले में तब्दील हो गया। ऐसे में यात्रियों के बचने की संभावना बहुत ही कम हो गई।

आधुनिक प्लेन है बोइंग 787 ड्रीमलाइनर
01 / 05

​आधुनिक प्लेन है बोइंग 787 ड्रीमलाइनर

हादसे का शिकार होने वाला बोइंग 787 ड्रीमलाइनर आधुनिक एवं उच्च तकनीक वाला प्लेन है। ज्यादातर एवियशन सेक्टर में इस विमान के वैरिएंट्स का इस्तेमाल होता है। यह काफी आरामदायक माना जाता है। बोइंग के ड्रीमलाइनर और उसके अलग-अलग वैरिएंट्स वाले विमान सवा लाख लीटर से ज्यादा फ्यूल लेकर उड़ान भरते हैं।

टेक ऑफ के समय ईंधन पूरा भरा होता है
02 / 05

टेक ऑफ के समय ईंधन पूरा भरा होता है

टेक ऑफ के समय होने वाले हादसे ज्यादा खतरनाक होते हैं क्योंकि इनमें एयर फ्यूल टरबाइन पूरा भरा होता है। ईंधन एयरक्राफ्ट की बेली यानी उसने नीचे सबसे ज्यादा होता है। वायुवान के डिजाइन के अनुसार सबसे ऊपर यात्री कक्ष, उसके नीचे कार्गो और उसके नीचे टैंक होता है।

ज्यादातर फ्यूल टैंक ही जमीन के संपर्क में आता है
03 / 05

​ज्यादातर फ्यूल टैंक ही जमीन के संपर्क में आता है

जब विमान हादसे का शिकार होता है तो ज्यादातर फ्यूल टैंक ही जमीन के संपर्क में आता है। चूंकि, इंजन पहले से ऑन होता है तो जमीन या इमारत से संघर्ष होते ही विमान आग के गोले में बदल जाता है।

सेंटर फ्यूल टैंक विमान के मुख्य ढांचे के नीचे
04 / 05

​सेंटर फ्यूल टैंक विमान के मुख्य ढांचे के नीचे

सेंटर फ्यूल टैंक विमान के मुख्य ढांचे के नीचे के हिस्से में होता है। यानी पैसेंजर केबिन और कार्गो होल्ड के बीच। इसका उपयोग अधिक ईंधन क्षमता की जरूरत के समय (जैसे लंबी उड़ानें) किया जाता है। 787-9 और 787-10 वेरिएंट में इसकी भूमिका ज्यादा अहम होती है।

बोइंग के विमानों की ईंधन क्षमता
05 / 05

बोइंग के विमानों की ईंधन क्षमता

बोइंग के कई वेरिएंट हैं और इनकी ईंधन क्षमता भी अलग-अलग है। बोइंग 787-8 की फ्यूल क्षमता लगभग 126,000 लीटर, 787-9की लगभग 138,000 लीटर और 787-10की क्षमता लगभग 126,000 लीटर होती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited