पटना-आरा-सासाराम फोरलेन हाईवे को मिली मंजूरी, बिहार से यूपी और दिल्ली बस कुछ घंटे दूर

बिहार में आने-जाने के साधन में बढ़ोत्तरी की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार के लोगों को 3900 करोड़ के पटना-आरा-सासाराम फोरलेन हाईवे (Patna Ara Sasaram Four Lane Highway) की सौगात दी है, इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर पटना से दिल्ली जाना आसान होगा जिससे लोगों को काफी सहूलियतें होने वाली हैं, गौर हो कि पटना-आरा-सासाराम सड़क बिहार राज्य की महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसका इंतजार किया जा रहा है जो अब पूरा होगा।

पटना-आरा-सासाराम फोरलेन हाईवे को लेकर आई गुड न्यूज
01 / 07

पटना-आरा-सासाराम फोरलेन हाईवे को लेकर आई गुड न्यूज

बिहार में पटना-आरा-सासाराम फोरलेन हाईवे (Patna Ara Sasaram Four Lane Highway) को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है, करीब 3900 करोड़ के फोरलेन हाइवे की सौगात मोदी सरकार ने दी है, ये फोरलेन हाईवे पटना को सीधे जीटी रोड से जोड़ेगा यानी कि इसके बाद पटना से आरा और सासाराम का सफर आसान हो जाएगा और साथ ही इसमें लगने वाले समय की भी बचत होगी, इस फोरलेन हाईवे से बिहार से यूपी और दिल्ली की कनेक्टिविटी बहुत आसान हो जाएगी, जल्द ही निर्माण शुरू किया जाएगा, चयनित एजेंसी को ढाई साल में निर्माण पूरा करना होगा वहीं तैयार हो जाने के बाद इस हाइवे पर 100 की स्पीड से गाड़ियां दौड़ सकेंगी। और पढ़ें

प्रोजेक्ट के लिए 3900 करोड़ रुपये का बजट
02 / 07

प्रोजेक्ट के लिए 3900 करोड़ रुपये का बजट

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बिहार सरकार के आग्रह पर इस प्रोजेक्ट के लिए 3900 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है, टेंडर जारी हो गया था पर DEA की मंजूरी का इंतजार था मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी होगी।

ढाई साल में निर्माण पूरा
03 / 07

ढाई साल में निर्माण पूरा

बताया जा रहा है कि चयनित एजेंसी को ढाई साल में निर्माण पूरा करना होगा और 15 साल तक इसकी देखभाल करनी होगी वहीं समय सीमा को देखते हुए सरकार की कोशिश है कि मार्च 2025 तक इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाए।

सड़क पर चढ़ने-उतरने की सुविधा कई जगहों से
04 / 07

सड़क पर चढ़ने-उतरने की सुविधा कई जगहों से

यह हाईवे एक्सेस कंट्रोल टाइप का होगा, यानी कि गाड़ियों के चढ़ने-उतरने के लिए निश्चित जगहें होंगी इससे हाईवे पर ट्रैफिक आसानी से मूव होगा और और गाड़ियों की स्पीड भी तेज रहेगी। बता दें कि इस हाईवे पर अधिकतम स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी।

आरा शहर के लिए एक रिंग रोड का एक हिस्सा
05 / 07

आरा शहर के लिए एक रिंग रोड का एक हिस्सा

इस प्रोजेक्ट में आरा शहर के लिए एक रिंग रोड का एक हिस्सा भी बनेगा जिससे आरा शहर का ट्रैफिक सुगम होगा वहीं सोन नदी पर बिंदौल और कोशीहान के बीच एक नया पुल बनेगा।

इस परियोजना को दो पैकेज में बांटा गया
06 / 07

इस परियोजना को दो पैकेज में बांटा गया

इस परियोजना को दो पैकेज में विभाजित किया गया है, इसके मुताबिक पहले पैकेज में बिहार की राजधानी पटना से आरा तक 46 किलोमीटर, जबकि दूसरे में आरा से सासाराम तक 74 किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी

बिहार से यूपी और दिल्ली जाना होगा आसान
07 / 07

बिहार से यूपी और दिल्ली जाना होगा आसान

इसके बन जाने से पटना से सासाराम सहित शाहाबाद के इलाकों में आने-जाने की आसानी होगी, जीटी रोड से इसकी कनेक्टिविटी होने से पटना से बनारस और पूर्वांचल एक्सप्रेस के माध्यम से यूपी और दिल्ली का सफर भी सुहाना होगा साथ ही समय भी बचेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!
लेटेस्ट न्यूज
Makar Sankranti Wishes in Sanskrit 2025 सुखसमृद्धियुतः सदा जीवनः भवतु। मकरसंक्रान्तिशुभाशयाः इन संस्कृत श्लोक के जरिए अपनों को दें मकर संक्रांति की बधाई

Makar Sankranti Wishes in Sanskrit 2025: सुखसमृद्धियुतः सदा जीवनः भवतु। मकरसंक्रान्तिशुभाशयाः ...इन संस्कृत श्लोक के जरिए अपनों को दें मकर संक्रांति की बधाई

Bank Holiday today क्या मकर संक्रांति के मौके पर आज बैंक बंद है आपके शहर में बैंक खुलेंगे या नहीं

Bank Holiday today: क्या मकर संक्रांति के मौके पर आज बैंक बंद है? आपके शहर में बैंक खुलेंगे या नहीं

Naxalites Weddingआत्मसमर्पित नक्सलियों ने विवाह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बुलाया लिया आशीर्वाद

Naxalites Wedding:आत्मसमर्पित नक्सलियों ने विवाह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बुलाया, लिया आशीर्वाद

Makar Sankranti Special Rangoli Design 2025 रंग-बिरंगी रंगोली से सजाएं आंगन मकर संक्रांति 2025 पर बनाएं ऐसी सिंपल ईजी लेटेस्ट रंगोली डिजाइन्स फोटो

Makar Sankranti Special Rangoli Design 2025: रंग-बिरंगी रंगोली से सजाएं आंगन.. मकर संक्रांति 2025 पर बनाएं ऐसी सिंपल, ईजी, लेटेस्ट रंगोली डिजाइन्स फोटो

Makar Sankranti 2025 Ki Hardik Shubhkamnaye पतंगों का नशा मकर संक्रांति 2025 पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश कहें मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्त

Makar Sankranti 2025 Ki Hardik Shubhkamnaye: पतंगों का नशा.. मकर संक्रांति 2025 पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कहें मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्त

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited