नौ महीने बाद स्पेस से सुनीता विलियम की वापसी, NASA ने बताया तारीख और समय, लौटने पर हो सकती हैं ये दिक्कतें

Sunita William return Date and Time : अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में करीब नौ महीने गुजारने के बाद भारतीय मूल की अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम और बुच विलमोर की पृथ्वी पर वापसी होने जा रही है। इन्हें वापस लाने के लिए अंतरिक्षयात्रियों का एक दल आईएसएस पहुंच गया है। यह बहुप्रतीक्षित वापसी के बारे में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दिन और समय बता दिया है।

मंगलवार शाम को धरती पर कदम रखेंगे-नासा
01 / 05

मंगलवार शाम को धरती पर कदम रखेंगे-नासा

नासा का कहना है कि दोनों अंतरिक्षयात्री 18 मार्च यानी मंगलवार शाम को धरती पर कदम रखेंगे। दोनों अंतरिक्षयात्री बीते जुलाई से आईएसएस पर हैं। दरअसल बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कत आ गई। इस वजह से दोनों की वापसी टल गई।

भारतीय समयानुसार सुबह 327 बजे होगी वापसी
02 / 05

भारतीय समयानुसार सुबह 3:27 बजे होगी वापसी

नासा के मुताबिक फ्लोरिडा तट पर अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ये यान मंगलवार शाम लगभग 5:57 बजे (भारत में 19 मार्च, बुधवार तड़के 3:27 बजे) आएगा।

सामान्य होने में कुछ वक्त लगता है
03 / 05

सामान्य होने में कुछ वक्त लगता है

अंतरिक्ष में लंबा समय गुजारने के बाद अंतरिक्षयात्री जब वापस धरती पर लौटते हैं तो उन्हें सामान्य होने में कुछ वक्त लगता है और इस दौरान उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

चक्कर और मतली आती है
04 / 05

चक्कर और मतली आती है

अंतरिक्ष के बाद पृथ्वी पर उन्हें दोबारा से अपना संतुलन बिठाना पड़ता है। संतुलन बिगड़ने से उन्हें चक्कर और मतली आती है। कई दिनों तक दिल की धड़कन भी सामान्य नहीं रहती।

पैरों के तलवे कोमल और संवेदनशील हो जाते हैं
05 / 05

पैरों के तलवे कोमल और संवेदनशील हो जाते हैं

इसके अलावा अंतरिक्ष में पैदल न चलने की वजह से अंतरिक्षयात्रियों के पैरों के तलवे कोमल और संवेदनशील हो जाते हैं। उनकी जीभ भी भारी रहती है। ऐसी कई शारीरिक एवं मानसिक दिक्कतों से इन्हें गुजरना पड़ता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited