दुनिया के सबसे भ्रष्ट और ईमानदार देशों की आई सूची, ये देश निकला सबसे करप्ट, भारत-पाकिस्तान किस नंबर पर?​

Most Corrupt Nation List: भ्रष्ट देशों की लिस्ट जारी करने वाली संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने मंगलवार को साल 2024 के लिए ग्लोबल करप्शन इंडेक्स जारी की है। सीपीआई रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक भ्रष्टाचार का स्तर चिंताजनक रूप से उच्च बना हुआ है। रिपोर्ट में दुनिया भर में गंभीर भ्रष्टाचार सामने आया है। इस रिपोर्ट में कौन सबसे भ्रष्ट और कौन सबसे ईमानदार रहा आपको बता रहे हैं।

डेनमार्क सबसे ईमानदार
01 / 09

डेनमार्क सबसे ईमानदार

सबसे कम भ्रष्टाचार वाले देशों में डेनमार्क लगातार 7वें साल टॉप पर रहा, जिसने 90 अंक हासिल किए हैं।

2-3 नंबर पर फिनलैंड-सिंगापुर
02 / 09

2-3 नंबर पर फिनलैंड-सिंगापुर

इसके बाद दूसरे नंबर पर फिनलैंड (88) और तीसरे नंबर पर सिंगापुर (84) हैं।

चौथे से सातवें पायदान पर ये देश
03 / 09

चौथे से सातवें पायदान पर ये देश

न्यूजीलैंड (83) चौथे और लग्जमबर्ग (81) पांचवें नंबर पर हैं। जबकि नॉर्वे और स्विटजरलैंड 81 अंकों के साथ छठे और स्वीडन 80 अंकों के सात सातवें नंबर पर है।

आठवें-नौवें नंबर पर ये देश
04 / 09

आठवें-नौवें नंबर पर ये देश

78 अंकों के साथ नीदरलैंड्स आठवें और 77-77 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया और आइसलैंड नौवे नंबर हैं।

दक्षिण सूडान सबसे भ्रष्ट
05 / 09

दक्षिण सूडान सबसे भ्रष्ट

इस सूची में सबसे भ्रष्ट देश के रूप में दक्षिण सूडान का नाम आया है। इंडेक्स के अनुसार इसे 8 अंक मिले हैं और इसे सबसे नीचे 180 रैंक दी गई है। इसके बाद नंबर है सोमालिया और वेनेजुएला का। सोमालिया 179वें और वेनेजुएला 178वें स्थान पर है।

सीरिया-यमन का बुरा हाल
06 / 09

सीरिया-यमन का बुरा हाल

इस लिस्ट में सीरिया 177वें और यमन, लीबिया, इरीट्रिया, इक्वाटोरियल गिनी 13 अंकों के साथ 173वें स्थान पर हैं। निकारागुआ 14 अंकों के साथ 172वीं रैंक पर है।

भारत की रैंकिंग 96
07 / 09

भारत की रैंकिंग 96

इस लिस्ट में भारत की रैंकिंग पाकिस्तान से बेहतर लेकिन चीन के मुकाबले खराब है। साल 2024 की रैकिंग में भारत को 38 अंकों के साथ 96वें स्थान मिला है। 2023 के मुकाबले 1 अंक की गिरावट के साथ रैंकिंग में 3 अंकों का फायदा हुआ है।

चीन-पाकिस्तान कहां
08 / 09

चीन-पाकिस्तान कहां

वहीं, पाकिस्तान रैकिंग में 135वें स्थान पर है, जिसमें 2023 के मुकाबले दो अंकों की गिरावट आई है। 27 अंकों के साथ पाकिस्तान माली, लाइबेरिया और गबोन जैसे देशों के साथ खड़ा है। चीन 42 अंकों के साथ रैकिंग में 76वें स्थान पर है।

साउथ एशिया के बाकी देशों की रैंकिंग
09 / 09

साउथ एशिया के बाकी देशों की रैंकिंग

इस सूची में बांग्लादेश 23 अंक के साथ 151वें स्थान पर, जबकि श्रीलंका को 32 अंकों के साथ 121वें पायदान पर है। 17 अंकों के साथ अफगानिस्तान 165वें स्थान पर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited