भारत का पहला स्वदेशी फाइटर प्लेन Marut, जानें कितनी थी इसकी रेंज

India's first fighter plane Marut: भारत का पहला स्वदेशी रूप से निर्मित फाइटर प्लेन HAL HF-24 मारुत था। दो इंजन वाले इस फाइटर जेट का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया। इस फाइटर प्लेन ने अपनी पहली उड़ान 17 जून 1961 को भरी।

1967 में सेवा में शामिल
01 / 05

​1967 में सेवा में शामिल​

कई परीक्षणों से गुजरने के बाद इसे 1967 में सेवा में शामिल किया गया। इस फाइटर प्लेन के डिजाइनर प्रसिद्ध जर्मन एरोनॉटिकल इंजीनियर कुर्ट टैंक थे।

सुपरसोनिक फाइटर बनाना था लक्ष्य
02 / 05

सुपरसोनिक फाइटर बनाना था लक्ष्य

मारुत का निर्माण एक सुपरसोनिक फाइटर बनने के उद्देश्य से बनाया गया था। लेकिन इंजन की जटिलताओं के कारण यह सबसोनिक ही रह गया।

1971 के भारत-पाक युद्ध में इस्तेमाल
03 / 05

1971 के भारत-पाक युद्ध में इस्तेमाल

इसका उपयोग भारतीय वायुसेना ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भी किया था। यह करीब 25 साल तक सेवा में रहा। इसकी मारक रेंज करीब 396 किलोमीटर थी।

पाक के छक्के छुड़ाए
04 / 05

पाक के छक्के छुड़ाए

1971 के भारत पाक युद्ध के दौरान जब लौंगेवाला पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना आगे बढ़ रही थी, तब मारूत के इस्तेमाल के साथ भारतीय वायुसेना के जवानों ने कारनामे दिखाए।

निवेश पर सरकार ने हाथ खींचे
05 / 05

निवेश पर सरकार ने हाथ खींचे

बेहतरीन तैयारियों के साथ जब 1959 में इस लड़ाकू विमान की गुणवत्ता मजबूत करने की बात आई तब 1 करोड़ 30 लाख पाउंड के निवेश की जरूरत थी, लेकिन तब भारत ने इस पर निवेश को लेकर हिचक दिखाई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited